इन पासपोर्ट सेवा केंद्र में काम करने वाले 100 डाक कर्मियों को विशेष ट्रेनिंग सत्र में भोपाल बुलाकर विदेश मंत्रालय की गाइडलाइन से अवगत कराया गया है। मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल, मध्य प्रदेश विनीत माथुर, रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर शितांशु चौरसिया के निर्देशन में ट्रेनिंग प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है।
ये भी पढ़ें:
रेलवे की परीक्षा में नकल, 254 पदों पर प्रक्रिया निरस्त ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे आवेदन
पासपोर्ट की जरूरी गाइडलाइन का पालन करते हुए मध्यप्रदेश के सभी जिलों से संबंधित इन डाकघर में अब पासपोर्ट आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। इन्हें भोपाल मुख्यालय के माध्यम से प्रक्रिया पूरी करने के बाद वापस संबंधित जिले में भेज दिया जाएगा।
शनिवार को रीजनल पासपोर्ट ऑफिस में ट्रेनिंग में शामिल सभी 100 से ज्यादा कर्मचारियों का कंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी द्वारा चयनित कर्मचारियों को समानित कर पुरस्कृत भी किया गया।