Budget 2025-26: केंद्र सरकार ने शनिवार को 2025-26 का बजट पेश कर दिया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह बजट पेश किया। केंद्रीय बजट को लेकर मध्यप्रदेश के दिग्गज नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस बजट को ऐतिहासिक बताया। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मित्रों’ की झोली भरने वाला है। वहीं एमपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि इस बजट में सिर्फ बिहार का ही जिक्र था, किसी अन्य प्रदेश का नाम सुनाई नहीं दिया।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड पर 5 लाख रुपए तक की सुविधा को किसानों के लिए बड़ा लाभ बताया।
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बजट की सराहना की है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि ‘यह सर्व-स्पर्शी और सर्व-समावेशी है, जो गरीब, महिला, युवा और किसानों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।’ उन्होंने विशेष रूप से स्वास्थ्य क्षेत्र में की गई घोषणाओं का जिक्र किया, जिसमें जीवन रक्षक दवाओं पर टैक्स खत्म करने और कैंसर की दवाओं को सस्ता करने जैसे निर्णय शामिल हैं।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने इस बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इसमें शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी घोषणाएं की गई हैं। उन्होंने मेडिकल और आईआईटी में 75,000 सीटें बढ़ाने के फैसले को एक महत्वपूर्ण कदम बताया। साथ ही, प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना को किसानों के लिए बड़ी सौगात करार दिया, जिससे 100 जिलों के 1.70 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे।
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस बजट को ‘निराशाजनक’ करार देते हुए कहा कि यह गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी के संकट को दूर करने में विफल रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर बार बजट में जनता को छलने का काम करती है, जबकि असली मुद्दों को नजरअंदाज कर देती है।
मध्य प्रदेश विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस बजट को चुनावी बजट करार देते हुए कहा कि इसमें सिर्फ बिहार का जिक्र किया गया, क्योंकि वहां चुनाव हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि इस बजट में गरीबों के आवास, मनरेगा, आदिवासियों के विकास, और एमएसपी जैसे मुद्दों पर कोई ठोस ऐलान क्यों नहीं किया गया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर तंज कस्ते हुए लिखा कि ‘निजी क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देंगे! मतलब, ‘मित्रों’ की झोली फिर से भर देंगे।’
Hindi News / Bhopal / Budget 2025-26: भाजपा बोली- ऐतिहासिक बजट, विपक्ष ने कहा- सिर्फ बिहार का बजट