scriptPublic Holiday: 12 फरवरी को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, बैंक, सरकारी ऑफिस | Public Holiday declared on 12th February | Patrika News
भोपाल

Public Holiday: 12 फरवरी को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, बैंक, सरकारी ऑफिस

Public Holiday: पूरे मध्यप्रदेश में 12 फरवरी को रविदास जयंती के अवसर पर स्कूल, सरकारी संस्थान, बैंक- कॉलेज बंद रहेंगे।

भोपालFeb 11, 2025 / 11:50 am

Astha Awasthi

Public Holiday

Public Holiday

Public Holiday: पूरे मध्यप्रदेश में 12 फरवरी को अवकाश रहेगा। मध्यप्रदेश सरकार के कलेंडर के मुताबिक 12 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दौरान स्कूल-कॉलेज से लेकर बैंक व सभी सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी। ‌ये छुट्टी रविदास जयंती के अवसर पर दी जा रही है।
बता दें कि प्रदेश में हर साल माघ पूर्णिमा के दिन संत गुरु रविदास जी की जयंती श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई जाती है। इस दिन उनके अनुयायी विशेष पूजा-अर्चना करते हैं और पवित्र नदियों में स्नान कर आध्यात्मिक अनुष्ठानों में भाग लेते हैं। यही कारण है कि सरकार इस दिन अवकाश देती है।
ये भी पढ़ें: ‘टोल प्लाजा’ पर नहीं रोकेंगे टोलकर्मी, अपने आप खुलेगा गेट

मिलती है 3 ऐच्छिक छुट्टियां

मध्यप्रदेश सरकार के आधिकारिक अवकाश कैलेंडर के अनुसार, कर्मचारियों को इस महीने कुछ ऐच्छिक अवकाश भी मिल सकते हैं। राज्य सरकार के नियमों के तहत, कर्मचारी 68 ऐच्छिक छुट्टियों में से अधिकतम तीन दिन की छुट्टियां अपनी सुविधा के अनुसार ले सकते हैं। हालांकि, इससे अधिक छुट्टियां स्वीकृत नहीं की जाएंगी।

26 फरवरी को भी मिलेगी छुट्टी

मध्यप्रदेश में आने वाली 26 फरवरी 2025 दिन बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर भी अवकाश रहेगा।

Hindi News / Bhopal / Public Holiday: 12 फरवरी को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, बैंक, सरकारी ऑफिस

ट्रेंडिंग वीडियो