scriptभोपाल में आज बंद रहेंगे ये रास्ते, घर से निकलने से पहले देखें ये डायवर्जन प्लान | roads will remain closed in Bhopal Diversion Plan for Moharram before leaving home | Patrika News
भोपाल

भोपाल में आज बंद रहेंगे ये रास्ते, घर से निकलने से पहले देखें ये डायवर्जन प्लान

Bhopal Diversion Plan For Moharram : मोहर्रम के जुलूस को लेकर ट्रैफिक विभाग ने आज के लिए पुराने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है। शहरवासी घर से निकलते समय डायवर्जन प्लान देख लें।

भोपालJul 06, 2025 / 11:03 am

Faiz

Bhopal Diversion Plan For Moharram

भोपाल में आज बंद रहेंगे ये रास्ते (Photo Source- Patrika Input)

Bhopal Diversion Plan For Moharram : दस मोहर्रम के मौके पर रविवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पुराने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। दोपहर 1 बजे से वीआइपी रोड और पुराने शहर के इलाकों में ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे, जिसके चलते कई सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव रहेगा। इमामीगेट से लेकर पीरगेट तक ताजिया एकत्र होंगे, जो भवानी चौक, रॉयल मार्केट, हमीदिया अस्पताल, कोहेफिजा तिराहा, जी एडी होते हुए करबला पहुंचेंगे।
इसके अलावा भारत टॉकीज, अल्पना तिराहा, नादरा बस स्टैंड, भोपाल टॉकीज, शाहजहानाबाद, रॉयल मार्केट, कोहेफिजा तिराहा और करबला क्षेत्र में दोपहर 1 बजे के बाद भारी वाहनों और माल वाहकों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। इन मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

यातायात विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

वहीं, सिटी बसें भी लालघाटी, कोहेफिजा, परी बाजार होकर बस स्टैंड तक जाएंगी। शाम 6 बजे से भारी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अधिक जानकारी केलिए यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 0755-2677340, 2443850 या मोबाइल 7587602055 पर संपर्क करें।

Hindi News / Bhopal / भोपाल में आज बंद रहेंगे ये रास्ते, घर से निकलने से पहले देखें ये डायवर्जन प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो