ये भी पढें – पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, ASI समेत 2 की मौत, तहसीलदार, TI के साथ कई अधिकारी घायल, धारा 163 लागू
जिमेदार एजेंसी ने एक बार भी नहीं की कार्रवाई
पीडीएस(PDS) सिस्टम के तहत अनाज निजी दुकानों पर तो नहीं मिल रहा, इसकी जांच करने का जिमा जिला स्तर पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का है। जिले में नियंत्रक एके खुजूर व टीम एक बार भी इसके लिए जांच पर नहीं निकली। खुजूर अब जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं।ऐसे समझें स्थिति
● कोलार ललीता नगर मार्केट में आटा चक्कियों से लेकर निजी राशनिंग की दुकानों पर सस्तीदर का चावल मांगने पर आपको यहीं कंट्रोल का चावल कहकर दिया जाता है। इसकी कीमत बीते एक साल में 20 रुपए से 27 रुपए हो गई है। ● करोद पीपल चौक पर भी राशन की दुकानों से आप इसे आसानी से ले सकते हैं। आपको सस्ता या पंक्षियों को खिलाने वाला चावल कहना होगा। ● नेहरू नगर में आटा चक्कियों और निजी राशनिंग की दुकानों पर आप आसानी से इसे लेकर सकते हैं। रहवासी राजेश रायकवार का कहना है कि वे अपने यहां पंक्षियों के लिए अक्सर यहीं से चावल ले जाते हैं।
ये भी पढें – भोपाल से प्रयागराज, जयपुर, गोवा के लिए फ्लाईटें होगी बंद
भोपाल का ऐसा पीडीएस सिस्टम
● 271 दुकानें नगर निगम भोपाल में ● 119 दुकानें बैरसिया जनपद पंचायत में ● 97 दुकानें जनपद पंचायत फंदा में ● 10 दुकानें बैरसिया नगर परिषद में ● 10 लाख 87 हजार लाभान्वित परिवार नगर निगम भोपाल सीमा में ही है ● 3.47 लाख कार्ड्स है