scriptकर्मचारियों, अधिकारियों के ट्रांसफर पर बवाल, जाति देखकर, वोटर देखकर, पैसे लेकर कर रहे तबादले | Semaria MLA Abhay Mishra accused of taking money for transfer | Patrika News
भोपाल

कर्मचारियों, अधिकारियों के ट्रांसफर पर बवाल, जाति देखकर, वोटर देखकर, पैसे लेकर कर रहे तबादले

Transfer- मध्यप्रदेश में इन दिनों सरकारी विभागों में ट्रांसफर का दौर चल रहा है जिसपर नित नए विवाद सामने आ रहे हैं।

भोपालMay 18, 2025 / 08:14 pm

deepak deewan

Semaria MLA Abhay Mishra accused of taking money for transfer

Semaria MLA Abhay Mishra

Transfer- मध्यप्रदेश में इन दिनों सरकारी विभागों में ट्रांसफर का दौर चल रहा है जिसपर नित नए विवाद सामने आ रहे हैं। प्रदेश के रीवा जिले के सेमरिया के विधायक अभय मिश्रा ने तो गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जिले में जाति और वोट के आधार पर कर्मचारियों, अधिकारियों को इधर से उधर किया जा रहा है। तबादलों के नाम पर खुलकर लेन देन चल रहा है। विधायक अभय मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन की स्थानांतरण बैठक में मुझे जान बूझकर नजर अंदाज किया गया है। मैं पूरी हकीकत जानता हूं और इसे सभी के सामने रखता। इस मामले में उन्होंने जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल की भूमिका पर भी सवाल उठाए।
विधायक अभय मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने कलेक्टर को एक पत्र लिखा। उनसे बैठक में बुलाए जाने का आग्रह किया गया लेकिन विधानसभा सेमरिया के निर्वाचित विधायक के रूप मुझे कोई सूचना नहीं दी गई।
सेमरिया विधायक ने मध्यप्रदेश सरकार की ट्रॉंसफर नीति के संबंध में इस बैठक में उन्हें बुलाए जाने का संवैधानिक औचित्य साबित करते हुए कहा कि निर्वाचित विधायक को संविधान के अनुरूप दलगत आधार पर नहीं बांटा जा सकता। प्रभारी मंत्री महोदय रीवा जिले के प्रभारी मंत्री है, वह किसी दल अथवा किसी जाति विशेष के प्रभारी मंत्री नहीं हैं।
यह भी पढ़ें

कई जिलों में शनिवार की छुट्‌टी रद्द की, आदेश जारी, अधिकारी कर्मचारी संगठन भड़के

जाति देखकर, वोटर देखकर स्थानांतरण किए जा रहे

खास बात यह है कि विधायक अभय मिश्रा ने तबादलों के नाम खुलकर लूट चलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जाति देखकर, वोटर देखकर स्थानांतरण किए जा रहे हैं। तबादलों में लेन देन का खेल खुलकर खेला जा रहा है।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने विधायक अभय मिश्रा का वीडियो अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट करते हुए राज्य सरकार पर सवाल उठाया।

Hindi News / Bhopal / कर्मचारियों, अधिकारियों के ट्रांसफर पर बवाल, जाति देखकर, वोटर देखकर, पैसे लेकर कर रहे तबादले

ट्रेंडिंग वीडियो