scriptएमपी में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, वरिष्ठ अफसर को सीएम के पास से हटाया, 9 अधिकारियों को किया इधर से उधर | Senior IAS officer removed from CM in MP | Patrika News
भोपाल

एमपी में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, वरिष्ठ अफसर को सीएम के पास से हटाया, 9 अधिकारियों को किया इधर से उधर

IAS officer – मध्यप्रदेश में रविवार रात को बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया। राज्य के एक वरिष्ठ अफसर को सीएम के पास से हटा दिया गया है।

भोपालJul 06, 2025 / 10:00 pm

deepak deewan

Senior IAS officer removed from CM in MP

Senior IAS officer removed from CM in MP- image social media

IAS officer – मध्यप्रदेश में रविवार रात को बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया। राज्य के एक वरिष्ठ अफसर को सीएम के पास से हटा दिया गया है। प्रदेश के कुल 9 आइएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में ट्रांसफर आदेश जारी कर दिए गए हैं।
एमपी के सबसे वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों में शुमार मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा को अब यहां से हटा दिया गया है। उन्हें अब नर्मदा घाटी विकास विभाग में अपर मुख्य सचिव का दायित्व दिया गया है। राजौरा के स्थान पर ऊर्जा विभाग के एसीएस की जिम्मेदारी संभाल रहे नीरज मंडलोई को मुख्यमंत्री सचिवालय में अपर मुख्य सचिव बनाया गया है।
यह भी पढ़ें : शिवराज सिंह चौहान भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में, बढ़ गई हलचल

एसीएस संजय दुबे को नगरीय प्रशासन विभाग में अपर मुख्य सचिव बनाया

सामान्य प्रशासन विभाग के एसीएस संजय दुबे को नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग में अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें आईटी विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग से जारी ट्रांसफर आदेश के अनुसार संजय कुमार शुक्ल को सामान्य प्रशासन विभाग में अपर मुख्य सचिव, डीपी आहूजा को सहकारिता विभाग का प्रमुख सचिव, एम सेल्वेंद्रन को सामान्य प्रशासन विभाग में कार्मिक सचिव, निशांत बरबडे को किसान कल्याण विभाग का सचिव, प्रबल सिपाहा को उच्च शिक्षा आयुक्त, राखी सहाय को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग का सचिव बनाया गया है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, वरिष्ठ अफसर को सीएम के पास से हटाया, 9 अधिकारियों को किया इधर से उधर

ट्रेंडिंग वीडियो