मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्से यानी, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग में अब तक तेज गर्मी का असर रहा, लेकिन अब पूर्वी हिस्से यानी, सागर, सिंगरौली, सीधी और रीवा जैसे शहरों में भी तेज गर्मी का असर देखने को मिल रहा हैं। इन 9 जिलों शिवपुरी, सीधी, सिंगरौली, अलीराजपुर, बड़वानी, भिंड, दतिया, निवाड़ी और टीकमगढ़ में लू चल सकती है। भोपाल, उज्जैन, सागर और जबलपुर संभाग में भी गर्मी का असर रहेगा। यहां भी लू जैसे हालात रहेंगे।
यह भी पढ़ें- बारातियों से भरी पिकअप पलटने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 20 से अधिक घायल सीधी में पारा हाई, ऐसा रहा मौसम
सोमवार को प्रदेश के 27 जिलों में तापनान 40 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ। सीधी में लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार रहा। यहां पारा 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सीधी के बाद सतना और टीकमगढ़ में सबसे ज्यादा गर्मी रही। सतना में 43.6 डिग्री, टीकमगढ़ में 43.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं नौगांव में 43.2 डिग्री, रीवा में 43 डिग्री दर्ज किया गया। ग्वालियर में 41.9, जबलपुर में 40.7 डिग्री, भोपाल में 40.1 डिग्री, उज्जैन में 40 डिग्री और इंदौर में पारा 39.6 डिग्री रहा।