script‘घबराना मत मामा साथ है’…शिवराज सिंह चौहान ने काफिला रुकवाकर घायल को अस्पताल भेजा… | Shivraj Singh Chouhan Stops Convoy Sends Injured Person to Hospital | Patrika News
भोपाल

‘घबराना मत मामा साथ है’…शिवराज सिंह चौहान ने काफिला रुकवाकर घायल को अस्पताल भेजा…

Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चेतक ब्रिज पर अपना काफिल रूकवाकर घायल को अपने वाहन में अस्पताल भेजा।

भोपालJul 13, 2025 / 05:00 pm

Himanshu Singh

shivraj singh chouhan

फोटो- Office of Shivraj ‘X’ Account

Shivraj Singh Chouhan: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का दरियादिल अंदाज फिर से देखने को मिला है। वह रविवार को राजधानी भोपाल के अवधपुरी इलाके में आयोजित जैन समाज के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान चेतक ब्रिज पर हादसे में घायल युवक को देखकर अपना काफिला रूकवा दिया।

दरअसल, अवधपुरी इलाके में जैन समाज के द्वारा एक कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें शिवराज सिंह चौहान को सम्मिलित होना था। उसी दौरान उनका काफिला चेतक ब्रिज से गुजर रहा था। तभी वहां भीड़ देखकर शिवराज सिंह चौहान ने अपना काफिल रूकवाया और घायल युवक को अपनी गाड़ी से इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।


घायल के साथ अधिकारी को भेजा अस्पताल


शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत अस्पताल प्रबंधन को फोन लगाया और घायल युवक का जल्द से जल्द इलाज के करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने एक अधिकारी को अस्पताल जाने के निर्देश दिए। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया और कहा कि मामा हम आपको बहुत मिस करते हैं।

Hindi News / Bhopal / ‘घबराना मत मामा साथ है’…शिवराज सिंह चौहान ने काफिला रुकवाकर घायल को अस्पताल भेजा…

ट्रेंडिंग वीडियो