- प्रशासन के झुग्गी मुक्त महाभियान में 100 फ्लेट प्रति आवासीय बहुमंजिला भवन में तय होते हैं तो यहां 1500 से अधिक बहुमंजिला इमारतें बनाना होगी। ये एक बड़ा काम है, इसके लिए नगर निगम पीपीपी मोड पर निजी डेवलपर्स की मदद लेगा। प्रशासन को इसके लिए करीब प्रति फ्लेट 43 वर्गमीटर की जमीन की जरूरत है। स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम के तहत नागरिकों को पक्के मकान उपलब्ध कराएंगे।
- झुग्गी मुक्त भोपाल के लिए बहुमंजिला भवन बनाने कम से कम पांच मीटर गहराई तक खुदाई करना होगी। खुदाई के दौरान उठने वाले धूलकण, ध्वनि प्रदूषण कैसे रूकेगा, ये बड़ी चिंता है। जमीन तलाश करने से पहले इन चिंताओं को भी दूर करना चाहता है। हालांकि प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले नगर निगम की ठेका एजेंसी पर्यावरणीय अनुमति लेना जरूरी होगा।
- इन झुग्गियों के निवासियों को पीपीपी मॉडल के तहत पक्के मकान प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही सुराज अभियान और रिडेंसीफिकेशन नीति के तहत आवासीय परियोजनाओं में मॉल, कमर्शियल कॉम्पलेक्स और प्राइम डेवलेपमेंट कार्य भी किए जाएंगे। इसके साथ ही पार्किंग स्पेस, कम्युनिटी हॉल, दुकान बनेगी।
विस- स्लम- मकान
उत्तर- 56- 24550
नरेला- 77- 26524
द प- 68- 37470
मध्य- 42- 13769
गोविंद- 73- 28533
हुजूर- 72- 25714
कुल- 388- 156560
भोपाल को झुग्गी मुक्त बनाना है, लेकिन निर्माण में सभी नियमों का ध्यान रहे, ये भी देख रहे हैं। अभी जमीन की तलाश की जा रही है और बेहतर स्थान ही चुना जाएगा।
- कौशलेंद्र विक्रमसिंह, कलेक्टर