scriptVVIP के लिए विशेष रूट की व्यवस्था, कई रास्ते रहेंगे डायवर्ट, सिर्फ इन्हें मिलेगी एंट्री | special route for VVIP, many routes diverted in bhopal for GIS | Patrika News
भोपाल

VVIP के लिए विशेष रूट की व्यवस्था, कई रास्ते रहेंगे डायवर्ट, सिर्फ इन्हें मिलेगी एंट्री

जीआइएस के होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। वह राजभवन से मानव संग्रहालय पहुंचेंगे और फिर कार्यक्रम के बाद दिल्ली रवाना होंगे जिसके लिए कार्यक्रम के दौरान भोपाल के रास्तों को डायवर्ट किया जाएगा।

भोपालFeb 23, 2025 / 10:26 am

Avantika Pandey

Routes Diverted in Bhopal For GIS

Routes Diverted in Bhopal For GIS

Routes Diverted : जीआइएस(Global Investors Summit) के होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) शिरकत करेंगे। वह राजभवन से मानव संग्रहालय पहुंचेंगे और फिर कार्यक्रम के बाद दिल्ली रवाना होंगे जिसके लिए कार्यक्रम के दौरान भोपाल के रास्तों को डायवर्ट किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने 24 फरवरी के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है। यह व्यवस्था पीएम के राजभवन से इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय और वहां से पुराने विमानतल तक के आवागमन के दौरान सुबह 8 बजे लागू रहेगी। वहीं मीट में शामिल होने आ रहे उद्योगपतियों के लिए विशेष मार्ग की व्यवस्था(Routes Diverted) सुबह 9 बजे से लागू होगी।
ये भी पढें – राजधानी के सारे होटल फुल, मेहमानों के लिए बना 108 कमरों की टेंट सिटी

सिर्फ परीक्षार्थियों को छूट

  • परीक्षार्थियों के वाहन वीवीआइपी काफिला निकलने से 15 मिनट पहले जाने की अनुमति होगी, या फिर वैकल्पिक मार्ग से जा सकेंगे।
  • मालवाहक, भारी और व्यावसायिक वाहन रोशनपुरा चौराहा, गांधी पार्क, मछली घर, रेतघाट, स्काउट गाइड तिराहा और आकाशवाणी मार्ग परिवर्तित रहेंगे।
  • दोपहिया और चार पहिया वाहन रोशनपुरा से रेतघाट और कंट्रोल रूम तिराहे की ओर जाने वाले वाहन लिंक रोड-1, जिला कोर्ट, मोती मस्जिद मार्ग से जा सकेंगे।
  • उद्योगपति भारत माता चौराहा होते हुए ट्राइबल यूजियम और राष्ट्रीय मानव संग्रहालय तक पहुंचेंगे

Hindi News / Bhopal / VVIP के लिए विशेष रूट की व्यवस्था, कई रास्ते रहेंगे डायवर्ट, सिर्फ इन्हें मिलेगी एंट्री

ट्रेंडिंग वीडियो