Routes Diverted : जीआइएस(Global Investors Summit) के होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) शिरकत करेंगे। वह राजभवन से मानव संग्रहालय पहुंचेंगे और फिर कार्यक्रम के बाद दिल्ली रवाना होंगे जिसके लिए कार्यक्रम के दौरान
भोपाल के रास्तों को डायवर्ट किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने 24 फरवरी के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है। यह व्यवस्था पीएम के राजभवन से इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय और वहां से पुराने विमानतल तक के आवागमन के दौरान सुबह 8 बजे लागू रहेगी। वहीं मीट में शामिल होने आ रहे उद्योगपतियों के लिए विशेष मार्ग की व्यवस्था(Routes Diverted) सुबह 9 बजे से लागू होगी।
Hindi News / Bhopal / VVIP के लिए विशेष रूट की व्यवस्था, कई रास्ते रहेंगे डायवर्ट, सिर्फ इन्हें मिलेगी एंट्री