scriptएमपी में शिक्षकों को सरकार की बड़ी सौगात, वेतन में 4 हजार तक की बढ़ोत्तरी की | Teachers' salary in MP increased by up to 4 thousand | Patrika News
भोपाल

एमपी में शिक्षकों को सरकार की बड़ी सौगात, वेतन में 4 हजार तक की बढ़ोत्तरी की

Teachers’ salary in MP increased by up to 4 thousand शिक्षकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है।

भोपालFeb 19, 2025 / 04:29 pm

deepak deewan

Teachers' salary in MP increased by up to 4 thousand

Teachers’ salary in MP increased by up to 4 thousand

मध्यप्रदेश में कर्मचारियोें, अधिकारियों में वेतन वृद्धि, एरियर के भुगतान आदि को लेकर सरकार के प्रति असंतोष लगातार बढ़ता जा रहा है। इन मांगों के समर्थन में कई कर्मचारी संगठन तो आंदोलन की राह पर हैं। प्रदेश के शिक्षा विभाग के लाखों शिक्षकों को भी वेतन वृद्धि की दरकार है। इन्हें चौथा समयमान वेतनमान देय है जिसके लिए फाइल मंत्रालय पहुंच चुकी है लेकिन अभी तक आदेश जारी नहीं किए गए ​हैं। इसपर शिक्षक और शिक्षक संगठन नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इस बीच शिक्षकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। सैंकड़ों शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान स्वीकृत किया गया है जिनसे उनके मासिक वेतन में हजारों रुपए का इजाफा हो जाएगा।
एमपी के शिक्षकों को तीसरा क्रमोन्नत वेतनमान स्वीकृत किया गया है। प्रदेश के खरगोन जिले के शिक्षकों को यह सौगात मिली है। जिले के कुल 239 शिक्षकों को तीसरा क्रमोन्नत वेतनमान स्वीकृत किया गया है।
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि सभी शिक्षक जनजातीय कार्य विभाग के हैं। विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य ने इन 239 शिक्षकों को 30 वर्ष की सेवा पूरी करने पर तीसरा क्रमोन्नत वेतनमान स्वीकृत किया। इन शिक्षकों में से 203 सहायक शिक्षक और 36 उच्च श्रेणी शिक्षक शामिल हैं।
मप्र शिक्षक संघ के अनुसार शिक्षकों को तीसरा क्रमोन्नत वेतनमान एक वर्ष से लंबित था जिसे अब स्वीकृति दे दी गई है। तीसरा क्रमोन्नत वेतनमान मंजूर हो जाने के बाद सभी 239 शिक्षकों के वेतन में खासा इजाफा होगा। अब इन्हें 3 हजार रुपए से लेकर 4 हजार रुपए प्रतिमाह अधिक वेतन मिलेगा।

Hindi News / Bhopal / एमपी में शिक्षकों को सरकार की बड़ी सौगात, वेतन में 4 हजार तक की बढ़ोत्तरी की

ट्रेंडिंग वीडियो