ये है मामला
दरअसल, आनंद नगर बिजली कॉलोनी की एक किशोरी प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने के इरादे से बिना जानकारी के ट्रेन में चढ़ गई। वह प्रयागराज (Prayagraj Mahakumbh) जाने के लिए अकेले ही घर से निकली थी। उसे प्रयागराज जाना था, लेकिन वह कानपुर (Kanpur) के पास गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पहुंच गई।
रेलवे पुलिस ने की पूछताछ तो फफक कर रो पड़ी
स्टेशन पर किशोरी को इधर- उधर भटकते देख जब रेलवे पुलिस (Railway Police) ने बात की तो, वह फफक कर रो पड़ी। उसकी बातें सुनकर आरपीएफ ने उसके पिता को फोन किया। पिता को फोन करते ही पता चला कि किशोरी के खिलाफ गुमशुदगी की रिपोर्ट भोपाल के थाने में दर्ज करवाई गई है।
किसी ने गलत ट्रेन में बैठाया
बताया गया कि किशोरी आनंद नगर बिजली कॉलोनी निवासी राजकुमार लोधी की बेटी है। उसका नाम रोशनी है। उसने बताया कि रविवार को महाकुंभ स्नान करने के लिए घर से निकली थी। इस दौरान किसी ने स्टेशन पर गलत ट्रेन में बैठा दिया और गोविंदपुरी पहुंच गई।
पिता ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की FIR, मेडिकल जांच करवार परिवार को सौंपा
जब बेटी से संपर्क नहीं हुआ तो, पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी थी। वहीं गोविंदपुरी जीआरपी ने उसे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया। इसके बाद उसका मेडिकल जांच कराकर परिजनों को सौंप दिया।