scriptएमपी के 13 जिलों पारा 40 पार, दो जिलों में चली लू, भीषण गर्मी के बीच बारिश का अलर्ट जारी | Temperatures cross 40 degree in mp 13 districts heatwaves hits ratlam and narmadapuram rain alert issue amid scorching heat mp weather update | Patrika News
भोपाल

एमपी के 13 जिलों पारा 40 पार, दो जिलों में चली लू, भीषण गर्मी के बीच बारिश का अलर्ट जारी

MP Weather Update : मध्य प्रदेश के 13 जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है। वहीं, रतलाम और नर्मदापुरम में लू चली है। मौसम विभाग के मुताबकि, अगले तीन दिन प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर रहेगा। इसके बाद बारिश की संभावना है।

भोपालApr 07, 2025 / 09:47 am

Faiz

MP Weather Update
MP Weather Update : मध्य प्रदेश में रविवार को भी भीषण गर्मी का दौर जारी रहा। खासतौर पर राज्य के 13 जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया। इनमें रतलाम जिले का तापमान सबसे अधिक दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले तीन दिन लगातार भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा। इसके बाद प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार यानी 7 अप्रैल को प्रदेश के कई जिलों में गर्मी बढ़ने का अनुमान है। राजस्थान से जुड़े मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में लू चलने की संभावना है। रविवार को रतलाम और नर्मदापुरम में लू चली। रतलाम का तापमान 42.6 और नर्मदापुरम का तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें- 40 डिग्री तापमान के बाद तेज धूप में घर से न निकलें, पड़ सकते हैं गंभीर बीमार

भोपाल समेत इन जिलों में पहली बार पारा 40 पार

भोपाल, ग्वालियर और उज्जैन में इस सीजन में पहली बार दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा। भोपाल में तापमान 40.5 डिग्री, इंदौर में 39.8 डिग्री और जबलपुर में 39.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। धार की रात सबसे गर्म रही और तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 14.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
यह भी पढ़ें- वक्फ संशोधन बिल पास होते ही एक्शन शुरु, एमपी की 14 हजार 986 संपत्तियां सरकार की रडार पर

कहीं बारिश तो कही लू का अलर्ट

प्रदेश में अगले तीन दिन तक गर्मी बढ़ेगी। वहीं 9 अप्रैल को बालाघाट, डिंडोरी, सिंगरौली, मंडला और अनूपपुर में बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि, प्रदेश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में लू की चेतावनी जारी की गई है।

Hindi News / Bhopal / एमपी के 13 जिलों पारा 40 पार, दो जिलों में चली लू, भीषण गर्मी के बीच बारिश का अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो