मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार यानी 7 अप्रैल को प्रदेश के कई जिलों में गर्मी बढ़ने का अनुमान है। राजस्थान से जुड़े मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में लू चलने की संभावना है। रविवार को रतलाम और नर्मदापुरम में लू चली। रतलाम का तापमान 42.6 और नर्मदापुरम का तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें- 40 डिग्री तापमान के बाद तेज धूप में घर से न निकलें, पड़ सकते हैं गंभीर बीमार
भोपाल समेत इन जिलों में पहली बार पारा 40 पार
भोपाल, ग्वालियर और उज्जैन में इस सीजन में पहली बार दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा। भोपाल में तापमान 40.5 डिग्री, इंदौर में 39.8 डिग्री और जबलपुर में 39.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। धार की रात सबसे गर्म रही और तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 14.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह भी पढ़ें- वक्फ संशोधन बिल पास होते ही एक्शन शुरु, एमपी की 14 हजार 986 संपत्तियां सरकार की रडार पर