scriptएमपी में 60 फीट चौड़ी होगी ये सड़क, 249 करोड़ होंगे खर्च | This road in MP will be 60 feet wide, 249 crores will be spent | Patrika News
भोपाल

एमपी में 60 फीट चौड़ी होगी ये सड़क, 249 करोड़ होंगे खर्च

MP News : भोपाल विकास प्राधिकरण इस साल बावड़िया रेलवे ओवरब्रिज से मिसरोद के बीच रेलवे लाइन के दोनों तरफ नई बसाहट के लिए अधोसंरचना विकसित करेगा।

भोपालApr 19, 2025 / 08:27 am

Avantika Pandey

mp news
MP News : भोपाल विकास प्राधिकरण इस साल बावड़िया रेलवे ओवरब्रिज से मिसरोद के बीच रेलवे लाइन के दोनों तरफ नई बसाहट के लिए अधोसंरचना विकसित करेगा। रेलवे लाइन के नर्मदापुरम रोड की तरफ विद्यानगर फेस दो के साथ अब विद्यानगर फेज तीन के तहत करीब 11 हेक्टेयर में काम होगा, जबकि बावडिय़ा की ओर दानापानी से मिसरोद और बावड़िया गांव के चारों तरफ 51 हेक्टेयर में काम होगा।
ये भी पढें – खुशखबरी: एमपी में सरपट दौड़ेगी 150 पीएम ई बसें, सरकार से मिलेगी सब्सिडी

दोनों तरफ 60-60 फीट चौड़ी रोड

सबसे खास ये कि लोगों को रेलवे लाइन के समानांतर दोनों तरफ 60-60 फीट चौड़ी रोड मिलेगी। आशिमा मॉल (MP News) से बावड़िया गांव को पार कर सेज अपोलो अस्पताल की ओर उतरने वाला रेलवे ओवरब्रिज भी इस पूरी योजना में मददगार होगा। बीडीए ने इस योजना के लिए सिविल अधोसंरचना विकसित करने 122.09 करोड़ रुपए खर्च का अनुमान लगाया है। अन्य खर्च मिलाकर ये राशि 249 करोड़ रुपए बन रही है।
बावड़ियाकलां गांव के आसपास रेलवे लाइन तक का क्षेत्र नई योजना में शामिल है। इस पर जल्द ही काम शुरू होगा।संजीव सिंह, प्रशासक बीडीए

ऐसे समझें स्थिति

● विद्यानगर फेस दो के तहत 39.96 हेक्टेयर क्षेत्र में योजना विकसित हो रही है।
● 84.14 करोड़ रुपए लागत है। 701 प्लॉट इसमें विकसित होंगे।

● विद्या नगर फेस तीन के तहत 10.60 हेक्टेयर क्षेत्र में योजना प्रस्तावित है।

● 28.27 करोड़ रुपए की लागत है। 34 प्लॉट विकसित होंगे।
● बावड़ियाकलां योजना- 51 हेक्टेयर क्षेत्रफल में तय है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में 60 फीट चौड़ी होगी ये सड़क, 249 करोड़ होंगे खर्च

ट्रेंडिंग वीडियो