भारत सरकार के उपक्रम बेंगलुरु के मेसर्स बीएमएल लिमिटेड द्वारा यह अत्याधुनिक रेलवे कोच कारखाना तैयार किया जाएगा। रेलवे मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और मध्यप्रदेश सरकार के सहयोग से यह कोच इकाई बनाई जाएगी।
₹1800 करोड़ का प्रोजेक्ट
रेल कोच फैक्ट्री के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने भोपाल से सटी रायसेन जिले की 60 हेक्टेयर जमीन आवंटित की है। 1800 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट में 1575 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। एमपी की यह पहली अत्याधुनिक रेलवे कोच फैक्ट्री होगी। सीएम मोहन यादव ने बताया कि फैक्ट्री के भूमिपूजन के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से आग्रह किया गया है।
60 हेक्टेयर भूमि आवंटित कर दी
सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस संबंध में ट्वीट भी किया। उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर लिखा- रेलवे विनिर्माण के मानचित्र पर मध्यप्रदेश चमकेगा… मध्यप्रदेश के रायसेन में जल्द ही ₹1800 करोड़ के निवेश की अत्याधुनिक रेलवे कोच निर्माण इकाई के शुभारंभ के लिए 60 हेक्टेयर भूमि आवंटित कर दी गई है।