आदिल को हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आदिल के भाई की शिकायत पर किन्नर अलबीरा और नवाब के खिलाफ हत्या (Murder) का केस दर्ज किया है। दोनों फरार हैं। तलैया पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।
दोनों आरोपी फरार
पुलिस (MP Police) ने बताया, बरखेड़ी जहांगीराबाद के आदिल से किन्नर अलबीरा का पुराना विवाद (MP Crime News) था। बकरा मार्केट के पास दोनों में विवाद शुरू हो गया। इसके बाद अलबीरा ने जानलेवा हमला किया। टीआइ सीएस राठौर ने बताया, मारपीट में दोनों पक्ष से तीन लोग घायल हुए। आदिल की मौत हो गई। ये भी पढ़ें: खुशखबरी, एमपी में शुरू हो रही भर्ती, 61000 को मिलेगी सरकारी नौकरी ये भी पढ़ेें: कूनो के खुले जंगल में छोड़े जाएंगे चीता, गामिनी और उसके चार शावकों को देख सकेंगे टूरिस्ट