जिन विधायकों को पार्टी ने तलब किया है उनमें मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल का नाम भी बताया जा रहा है। गुरुवार को वे अपनी गिरफ्तारी देने खुद मऊगंज के नईगढ़ी थाना पहुंच गए थे। विधायक ने बाकायदा एक लिखित आवेदन देकर खुद को गिरफ्तार करने की मांग की थी। उन्होंने उनके कथित अपराध और उनसे संबंधित धाराओं की जानकारी देने की भी मांग की थी। विधायक प्रदीप पटेल का कहना था कि नई गढ़ी के थाना प्रभारी लोगों से मुझे गिरफ्तार करने की धमकी दे रहे थे। इसलिए मैं खुद गिरफ्तारी देने आ गया।
मऊगंज विधायक एसपी के सामने लेटने पर भी चर्चा में आ चुके हैं
विधायक प्रदीप पटेल का एसआई जगदीश सिंह ठाकुर से लंबे समय से विवाद चल रहा है। इससे पहले मऊगंज विधायक एसपी के सामने लेटने पर भी चर्चा में आ चुके हैं।
पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं
अन्य नेताओं में देवास महापौर, सागर महापौर के साथ ही विधायक प्रीतम लोधी का नाम भी है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने साफ किया कि पार्टी में अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।