युवाओं के लिए सुनहरा मौका
पीआईबी के भोपाल के अपर महानिदेशक प्रशांत पाठराबे ने आयोजन के बारे में बताते हुए कहा कि ये एक महत्वपूर्ण आयोजन है जो पेशेवर उद्यमी, निवेशक, निर्माता और नवयुवकों को मनोरंजन क्षेत्र में जुड़ने, सहयोग करने और योगदान करने के लिए शानदार वैश्विक मंच होगा। यह कन्टेंट निर्माण, बौद्धिक संपदा और तकनीकी नवाचार के केंद्र के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करेगा। इस दौरान वेव्स कॉमिक्स क्रिएटर चैंपियनशिप और इंटरनेशनल एनिमेटेड फिल्म एसोसिएशन असिफा इंडिया ने वेव्स अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस के फाइनलिस्ट की घोषणा भी की। जिन्हें मुंबई में 1 से 4 मई को आयोजित होने वाले वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) में पुरुस्कार दिए जाएंगे।सौरभ शर्मा को मिली जमानत पर एमपी कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी ने उठाए सवाल..
इन्हें मिलेगा पुरुस्कार…
प्रोफेशनल श्रेणी:— मोहित शर्मा (मेरठ) – आयुष कुमार (दिल्ली)
— अपर्णा चौरसिया (छतरपुर)
— बिजॉय रवीन्द्रन (दिल्ली) – ताडम ग्यादु (दिल्ली)
— पुनीत शुक्ला (गोरखपुर) – पीयूष कुमार (रांची)
— तेजस जनार्दन कांबले (मुंबई) एमेच्योर श्रेणी:
— विन्ध्यर्ष मिश्र (बरेली)
— रोहित शुक्ला (चेन्नई) – शिवांगी शैली (इंदौर)
— रितेश पात्रा (कोलकाता)
— रणदीप सिंह (केंद्रपाड़ा)