कहां कितना तापमान?
रविवार के बाद सोमवार को भी कई जिलों का तापमान बेहद गर्म दर्ज किया गया। इनमें रतलाम में सबसे ज्यादा 39.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। वहीं, नर्मदापुरम में 38.9 डिग्री, धार में 38.6 डिग्री, खरगोन में 37.2 डिग्री, शाजापुर में 37.1 डिग्री, नरसिंहपुर में 37 डिग्री रहा। गुना, मंडला, दमोह, खंडवा, शिवपुरी, खजुराहो और टीकमगढ़ में 36 डिग्री या इससे ज्यादा दर्ज किया गया। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 35.5 डिग्री, इंदौर में 36.8 डिग्री, ग्वालियर में 36.1 डिग्री, उज्जैन में 37.5 डिग्री और जबलपुर में तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया।अलर्ट मोड पर ये 5 शहर, जानें मौजूदा तापमान
-रतलाम 39.2-नर्मदापुरम 38.9
-धार 38.6
-उज्जैन 37.5
-खरगौन 37.2