scriptWeather Update: ठंड…बारिश और कोहरा, अगले 4 दिनों के लिए IMD का अनुमान | Weather Update Cold rain and fog IMD forecast for next 4 days | Patrika News
भोपाल

Weather Update: ठंड…बारिश और कोहरा, अगले 4 दिनों के लिए IMD का अनुमान

Weather Update: मध्यप्रदेश के लिए मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के अलर्ट जारी किया है। जिसमें ठंड, बारिश और कोहरा पड़ने का अनुमान है।

भोपालDec 20, 2024 / 06:58 pm

Himanshu Singh

weather update

weather update

Weather Update: मध्यप्रदेश में कड़कड़ाती ठंड का असर देखने को मिल रहा है। पिछले कई दिनों से टेम्प्रेचर तापमान में गिरावट हो रही है। कई शहरों के पारे में उछाल देखने को मिला है। खजुराहो में 5.2 डिग्री, पचमढ़ी में 6.4 डिग्री, टीकमगढ़ में 6.5 डिग्री, नौगांव में 6.6 डिग्री, सीहोर और गिरवर में 7.8 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।

10 जिलों में कोहरे का अलर्ट


मौसम विभाग की रिपोर्ट की मानें तो ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में हल्के से मध्यम कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया था। ऐसा ही मौसम 22 दिसंबर को भी रहने का अनुमान है।
weather update

23 और 24 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम


23 दिसंबर को श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़ में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 24 दिसंबर को आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर और निवाड़ी में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
weather update
मौसम वैज्ञानिक का मानना है कि पूरे प्रदेश शीतलहर से जूझ रहा था। अब दो-तीन दिन से पारा बढ़ गया है। जिसके चलते ठंड का असर कम हो गया है। अगले तीन-चार दिनों में रात के तापमान में भी बढ़ोत्तरी का अनुमान है। जिससे ठंड का असर कम होने के आसार हैं। उत्तर भारत की ओर पश्चिमी विक्षोम एक्टिव है। इसके जाते ही ठंड का दौर वापस लौट आएगा।

Hindi News / Bhopal / Weather Update: ठंड…बारिश और कोहरा, अगले 4 दिनों के लिए IMD का अनुमान

ट्रेंडिंग वीडियो