अप्रैल में मालवा-निमाड़ के संभाग के जिलों में लू चल सकती है। इसमें मुख्य रूप से एमपी के रतलाम, उज्जैन, खरगोन, खंडवा, धार जिलों में लू चलेगी। बता दें कि प्रदेश में अधिकतर जिलों का तापमान 35 से 40 डिग्री तक पहुंच गया है। नर्मदापुरम और टीकमगढ़ तापमान 40 डिग्री सेलिस्यस के पार निकल चुका है। शुक्रवार को भोपाल में तीखी धूप देखने को मिली। वहीं, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर समेत अन्य शहरों में भी ऐसा मौसम रहा, लेकिन पारे में गिरावट देखने को मिली। मौसम विभाग ने 1 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के 13 जिलों में मौसम के बदलने का अनुमान जताया है। इस दौरान हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है।
यह भी पढ़ें- नगर निगम परिसर में अचानक उड़ने लगे नोट, लूटने वालों की उमड़ी भीड़, जाने मामला