मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 23 घंटे बाद मौसम में परिवर्तन होगा। मध्य महाराष्ट्र और इसके आसपास के क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। प्रदेश के 27 जिलों में बादल बारिश का दौर शुरू होने का अनुमान है। इस दौरान तेज रफ्तार से हवाएं चलने व ओले गिरने की भी आशंका जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें:
एमपी में सरकारी कर्मचारी DA में 5% पीछे, बढ़ोतरी का होगा ऐलान ! इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार 1 अप्रैल को नर्मदापुरम, बैतूल में ओले गिर सकते हैं। खंडवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, पांढुर्णा में 40 से 50किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी आ सकती है। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, देवास, आगर-मालवा, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी में 30 से 40 किमी की रफ्तार से आंधी आने की संभावना है।