scriptएमपी के 27 जिलों में आएगी धूलभरी आंधी, बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट जारी | Western Disturbance will hit 27 districts of MP, rain and hailstorm alert issued | Patrika News
भोपाल

एमपी के 27 जिलों में आएगी धूलभरी आंधी, बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

MP Weather: मध्यप्रदेश प्रदेश में मौसम तेजी से करवट लेने वाला है। कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।

भोपालMar 31, 2025 / 03:27 pm

Astha Awasthi

Western Disturbance

Western Disturbance

MP Weather: मध्यप्रदेश के कई जिलों में मौसम में बड़ा परिवर्तन आने वाला है। एक दिन पहले मार्च में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकार्ड किया गया। अब एक बार फिर मौसम में बदलाव होते ही दिन के तापमान में गिरावट हो रही है। नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 1 अप्रेल को तेज हवा के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई गई है। बीते 24 घंटे में दिन का तापमान 3 डिग्री कम हुआ जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम रहा। अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 23 घंटे बाद मौसम में परिवर्तन होगा। मध्य महाराष्ट्र और इसके आसपास के क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। प्रदेश के 27 जिलों में बादल बारिश का दौर शुरू होने का अनुमान है। इस दौरान तेज रफ्तार से हवाएं चलने व ओले गिरने की भी आशंका जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: एमपी में सरकारी कर्मचारी DA में 5% पीछे, बढ़ोतरी का होगा ऐलान !

इन जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार 1 अप्रैल को नर्मदापुरम, बैतूल में ओले गिर सकते हैं। खंडवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, पांढुर्णा में 40 से 50किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी आ सकती है। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, देवास, आगर-मालवा, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी में 30 से 40 किमी की रफ्तार से आंधी आने की संभावना है।

Hindi News / Bhopal / एमपी के 27 जिलों में आएगी धूलभरी आंधी, बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो