scriptरामायण पर शोध प्रस्तुति में महिलाओं और युवाओं का रूझान ज्यादा | Patrika News
भोपाल

रामायण पर शोध प्रस्तुति में महिलाओं और युवाओं का रूझान ज्यादा

श्यामला हिल्स के मानस भवन में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रामायण सम्मेलन का समापन

भोपालMar 24, 2025 / 10:34 pm

प्रवीण सावरकर

भोपाल. श्यामला हिल्स के मानस भवन में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रामायण सम्मेलन का समापन हो गया। इस सम्मेलन में 72 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए, जिसमें रामायण के अलग-अलग प्रसंगों की व्याख्या की गई। इसके साथ ही रामराज्य की कल्पना, राम चरित्र, विश्व में अलग-अलग रामलीला, लोककला, वैज्ञानिक पक्षों को लेकर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। इस बार महिलाओं और युवाओं द्वारा शोध पत्रों को लेकर उत्साह दिखाई दिया। इसमें महिला शोधा​र्थियों की संख्या लगभग 60 फीसदी रही।
राम का अर्थ ही सत्य है

रामायण सम्मेलन के अकादमिक सत्र के दौरान अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य और श्रीविद्या साधक रमण योगी ने रामराज्य की परिकल्पना पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि राम का अर्थ ही सत्य है, हम राम के आदर्श को लेकर दूसरों को सीख तो देते हैं लेकिन स्वयं अमल नहीं करते। बात बात पर झूठ बोलते हैं, हमे पहले खुद को बदलना होगा। बच्चो और युवाओं को जोड़ने के लिए स्कूल, कॉलेजों तक सभाओं के माध्यम से रामायण को पहुंचाना होगा। पहले स्कूलों में हर सप्ताह बाल सभाओं के आयोजन होते थे, अब यह वार्षिक कार्यक्रम हो गए है। इस मौके पर उन्होंने श्रीराम के वनवास को लेकर ज्योतिषीय पक्ष पर भी प्रकाश डाला।
बेटे माता पिता को वृद्धाश्रम पहुंचा रहे यह चिंता का विषय

समापन मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हमे राम के चरित्र को आत्मसात करने की जरूरत है। त्रेता युग में पिता की आज्ञा से श्रीराम वन चले गए, लेकिन अब देखने में यह भी आ रहा है कि अब बेटे अपने माता पिता को वृद्धाश्रम पहुंचा रहे हैं। इस पर चिंतन करने की आवश्यकता है, ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव आए। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि ज्ञान परंपरा का अर्थ केवल पुरानी खोजों पर गर्व करना नहीं बल्कि उन खोजों से नया कुछ और सीखना है। इस मौके पर प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पुरस्कार वितरित किए गए।

Hindi News / Bhopal / रामायण पर शोध प्रस्तुति में महिलाओं और युवाओं का रूझान ज्यादा

ट्रेंडिंग वीडियो