scriptभोपाल में ‘मास्टर प्लान रोड’ का काम शुरु, 600 किसानों को प्लॉट देगा BDA ! | Work on 'Master Plan Road' begins in Bhopal, BDA will give plots to farmers | Patrika News
भोपाल

भोपाल में ‘मास्टर प्लान रोड’ का काम शुरु, 600 किसानों को प्लॉट देगा BDA !

MP News: बीडीए ने अब भूमि स्वामियों की विकास शुल्क में छूट और अपनी ही जमीन पर प्लॉट की शर्त को मान लिया है।

भोपालApr 14, 2025 / 12:18 pm

Astha Awasthi

10 thousand km long roads will be built in MP in 22500 crores

10 thousand km long roads will be built in MP in 22500 crores

MP News: एमपी के भोपाल शहर में मिसरोद से बर्रई 45 मीटर मास्टर प्लान रोड व इसके 300 मीटर दायरे में नगर विकास योजना का काम फिर से शुरू हो गया है। एक साल से ये काम किसानों की शर्तों की वजह से रुका हुआ था। बीडीए ने अब भूमि स्वामियों की विकास शुल्क में छूट और अपनी ही जमीन पर प्लॉट की शर्त को मान लिया है।
भूमि स्वामियों को विकास शुल्क से मुक्ति देने के लिए लैंड पुलिंग एक्ट में इंक्रीमेंटल फेक्टर घटाया गया है। अधीक्षण यंत्री अरविंद मंडराई के अनुसार काम शुरू होने से मिसरोद और संबंधित क्षेत्रों के विकास की गति बढ़ेगी।

ये है योजना

-मिसरोद से जाटखेड़ी, बगली, कटारा और बर्रई विकसित होगा

-प्रोजेक्ट में मेन ट्रंक रोड के दोनों ओर करीब 300-300 मीटर तक की जमीनों को विकसित किया जाना है

-550 एकड़ में प्लॉट पर खुद की मल्टी या कॉलोनी विकसित करेंगे
-किसानों को जमीन के बदले 225 एकड़ विकसित प्लॉट मिलेगा

-बीडीए 45 मीटर मुखय मार्ग के साथ ही पानी, सीवेज व अन्य सुविधाएं विकसित करेगा

-करीब 600 किसानों को इससे फायदा मिलेगा
-बर्रई से आगे अयोध्या बायपास व संबंधित क्षेत्रों की ओर रास्ता निकल जाएगा

Hindi News / Bhopal / भोपाल में ‘मास्टर प्लान रोड’ का काम शुरु, 600 किसानों को प्लॉट देगा BDA !

ट्रेंडिंग वीडियो