नक्सलियों ने वारदात के बाद वहां हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए गंगालुर एरिया कमेटी के नाम का पर्चा छोड़ा है। इधर घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बता दें कि नक्सलियों की इन दिनों लगातार करतूतें सामने आ रही हैं।
Bijapur News: वहीं
बीजापुर में हत्या को लेकर दूसरी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को आदवाड़ा से वापस लौटते समय नक्सलियों ने बिरियाभूमि के पूर्व सरपंच को अगवा कर लिया था।
(Chhattisgarh News) बीती रात नक्सलियों ने उनकी हत्या कर शव के पास एक पर्चा छोड़ा है। जिसमें पूर्व सरपंच को भाजपा कार्यकर्ता बताते हुए उन्हें चेतावनी देने की बात लिखी हुई है।
जिले के भैरमगढ़ ब्लाक के ग्राम बिरियाभूमि के पूर्व सरपंच सुकलु फरसा की बीती रात नक्सलियों ने हत्या कर दी। नक्सलियों ने शव के पास एक पर्चा छोड़ा है। जिसमें पूर्व सरपंच को भाजपा कार्यकर्ता बताया गया है। पर्चा में लिखा है कि फरसा को तीन बार चेतावनी दिया गया था। नहीं समझ पर चौथी पीएलजीए ने मौत की सजा दी है।