CG Naxal News: बीजापुर न्यायालय में पेश किया गया…
पूछताछ करने पर अपना नाम राजू पुनेम (26), माड़वी भीमा (26) और उईका शंभू (38) बताया व नक्सल संगठन के लिए काम करना स्वीकारा। इनके पास से 5 किलोग्राम टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बिजली का तार, बैटरी और भाकपा नक्सल संगठन की प्रचार सामग्री बरामद की गई। तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर बीजापुर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस की सतर्कता से बड़ा खतरा टला
पुलिस और सुरक्षा बलों की मुस्तैदी ने एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। माओवादी विरोधी अभियान से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा स्थापित करने की दिशा में यह एक अहम कदम है।
सुकमा में आईईडी विस्फोट
CG Naxal News: वहीं, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से 10 साल की लड़की घायल हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया शुरुआती जानकारी के अनुसार, लड़की ने अनजाने में प्रेशर
आईईडी पर पैर रख दिया, जिसके कारण उसमें विस्फोट हो गया। अधिकारी ने बताया कि लड़की को चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।