scriptCG News: विधायक और जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी पहुंचे थाने, कहा- मुझे सार्वजनिक गिरफ्तार करें, जानें मामला.. | CG News: MLA Vikram Mandavi and District Panchayat candidate want to be arrested | Patrika News
बीजापुर

CG News: विधायक और जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी पहुंचे थाने, कहा- मुझे सार्वजनिक गिरफ्तार करें, जानें मामला..

CG News: विधायक ने अपने आवेदन में कहा है कि मेरे खिलाफ आपके पुलिस थाना या अन्य कोई भी थानो में नक्सल प्रकरणों में कोई अपराध दर्ज हो या कोई साक्ष्य हो तो उसे सार्वजनिक करते हुए मुझे गिरफ्तार करें।

बीजापुरFeb 06, 2025 / 02:28 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: विधायक और जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी पहुंचे थाने, कहा- मुझे सार्वजनिक गिरफ्तार करें, जानें मामला..
CG News: भाजपा नेताओं द्वारा प्रेस वार्ता कर गंगालूर के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी और बीजापुर विधायक नक्सल सांठगांठ और भयादोहन के आरोप के बाद विक्रम मंडावी और सोमलु हेमला अपनी गिरफ्तारी देने पुलिस स्टेशन पहुंचे थे।

संबंधित खबरें

CG News: धरना प्रदर्शन और चक्का जाम

विधायक के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और जेसीसी जे, सीपीआई के कार्यकर्ता भी मौजूद थे। सोमलू हेमला ने अपने आवेदन में कहा है कि ग्राम गंगालूर में मकान बना रहा था लेकिन 13 दिसंबर को मेरे मकान को तोड़ा गया है। मकान तोड़े जाने के विरोध में भाजपा नेताओं ने गंगालूर में धरना प्रदर्शन और चक्का जाम किया गया।
यह भी पढ़ें

CG Election 2025: त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर भाजपा ने कसी कमर, जीत के लिए दिए टिप्स

साक्ष्य को सार्वजनिक कर गिरफ्तार करें

बुधवार को दिन के करीब डेढ़ बजे कोतवाली के सामने सोमलू हेमला को न्याय दो के नारों के साथ विधायक विक्रम मंडावी और सोमलु हेमला पहुंचे। जहां पुलिस ने उन्हें थाना परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया। जिससे नाराज विधायक ने प्रवेश द्वार के सामने धरने में बैठ गए। जिससे आवाजाही प्रभावित हुई, करीब आधे घंटे तक थाना का प्रवेश द्वार प्रभावित रहा।

सार्वजनिक गिरफ्तार करें: विधायक विक्रम मंडावी

CG News: लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए विधायक और सोमलु हेमला को अंदर जाने की अनुमति दी गई। जहां उन्होंने डीएसपी को ज्ञापन देकर मामले के साक्ष्यों की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। विधायक विक्रम मंडावी ने अपने आवेदन में कहा है कि मेरे खिलाफ आपके पुलिस थाना या अन्य कोई भी थानो में नक्सल प्रकरणों में कोई अपराध दर्ज हो या कोई साक्ष्य हो तो उसे सार्वजनिक करते हुए मुझे गिरफ्तार करें।

Hindi News / Bijapur / CG News: विधायक और जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी पहुंचे थाने, कहा- मुझे सार्वजनिक गिरफ्तार करें, जानें मामला..

ट्रेंडिंग वीडियो