scriptCG News: पोटा केबिन से लापता छात्र पास्टर के घर मिले, 150 रुपए रोजी पर करते थे निर्माण कार्य | CG News: Two students missing from PORTA cabin found at pastor house | Patrika News
बीजापुर

CG News: पोटा केबिन से लापता छात्र पास्टर के घर मिले, 150 रुपए रोजी पर करते थे निर्माण कार्य

CG News: बीजापुर से एक बड़ा मामला सामने आया है। बच्चों ने परिजनों को बताया कि वे पास्टर तिमोथी खुराना के मकान निर्माण काम में लगे थे।

बीजापुरJan 08, 2025 / 03:23 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: बीते 10 दिसंबर से लापता पोटा केबिन के दो छात्र गीदम में पास्टर के घर काम करते पाए गए। उनके खोजबीन में लगे परिजनों को गीदम साप्ताहिक बाजार में मिले थे। मिली जानकारी के मुताबिक यह दोनों कक्षा 9 वीं के छात्र हैं तथा 10 दिसंबर को आवासीय विद्यालय में ही क्लास के लिए निकले थे।

CG News: 5 जनवरी को लास्ट टाइम देखा गया था…

दोनों ने क्लास अटेंड नहीं किया। (chhattisgarh news) देर शाम जब दोनों बच्चों के क्लास शामिल नहीं होने की जानकारी मिली तो अधीक्षक और अनुदेशकों ने काफी खोजबीन की जब नहीं मिले तो पुलिस और पालकों को इसकी सूचना दी गई। दो बच्चों के गुम होने की जानकारी प्रशासन को मिलते ही विद्यालय प्रबंधन ने अधीक्षक की लापरवाही मनाते हुए हटा दिया।
यह भी पढ़ें

Dantewada: यहां की खूबसूरती आपको बना देगी दीवाना, दूर-दूर से दीदार करने आते हैं लोग, देखें Photos

खोजबीन के बाद बच्चों को 5 जनवरी को गीदम बाजार में कुछ सामान खरीदते देखा गया। बच्चों ने परिजनों को बताया कि वे पास्टर तिमोथी खुराना के मकान निर्माण काम में लगे थे। बच्चों के पालकों को जांगला थाना बुला कर पुलिस अधिकारियों के सामने सुपुर्द कर दिया।
CG News: पास्टर तिमोथी खुराना: दोनों लड़कों को 11 या 12 दिसंबर को कोई खान लेकर आया था, जिसके अनुसार दोनों धान कटाई खत्म कर काम की तलाश में घूम रहे थे। तिमोथी खुराना ने बताया कि चूंकि मेरे यह मकान निर्माण का काम चल रहा था तो मैं 150 रुपए रोजी और तीन टाइम खाने पर रखने के लिए तैयार हो गया।

Hindi News / Bijapur / CG News: पोटा केबिन से लापता छात्र पास्टर के घर मिले, 150 रुपए रोजी पर करते थे निर्माण कार्य

ट्रेंडिंग वीडियो