scriptBijnor News: गांजा तस्करी का सनसनीखेज खुलासा, शराब व्यापारी के ठिकाने से भारी मात्रा में गांजा बरामद, बार सील | Ganja smuggling exposed in Bijnor | Patrika News
बिजनोर

Bijnor News: गांजा तस्करी का सनसनीखेज खुलासा, शराब व्यापारी के ठिकाने से भारी मात्रा में गांजा बरामद, बार सील

Bijnor Crime News: यूपी के बिजनौर में शराब कारोबारी के मकान से 181 किलो गांजा बरामद होने के बाद आबकारी विभाग ने बार को सील कर दिया है।

बिजनोरMay 20, 2025 / 11:53 am

Mohd Danish

Ganja smuggling exposed in Bijnor

Bijnor News: गांजा तस्करी का सनसनीखेज खुलासा..

Ganja smuggling exposed in Bijnor: बिजनौर में शराब कारोबारी के यहां से भारी मात्रा में गांजा बरामद होने के बाद आबकारी विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। विदुर कुटी रोड स्थित केडी बार को आबकारी विभाग ने तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है।

छापेमारी में 181 किलो गांजा बरामद, कारोबारी फरार

शनिवार रात पुलिस ने शराब कारोबारी केशव दुबे के मकान पर छापेमारी की, जहां से लगभग 181 किलो गांजा बरामद हुआ। छापेमारी के दौरान केशव दुबे मौके से फरार हो गया। पुलिस ने एक नौकर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

केडी बीयर बार का लाइसेंस पत्नी के नाम

केशव दुबे उर्फ केडी की पत्नी के नाम चांदपुर मार्ग पर केडी बीयर बार का लाइसेंस है। पुलिस कार्रवाई के बाद आबकारी निरीक्षक हरि नारायण के नेतृत्व में टीम ने उक्त बार को सील कर दिया है।
यह भी पढ़ें

गोल्डन गर्ल पारुल बनीं डिप्टी एसपी, खाकी पहनते ही कह दी ये बात, हर तरफ हो रही चर्चा

जांच प्रभारी को सौंपी गई जिम्मेदारी

मामले की जांच मंडावर थाना प्रभारी राजकुमार सरोज को सौंपी गई है। पुलिस ने सोमवार को मौके का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की है। वहीं, आबकारी विभाग ने बार को निलंबित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

Hindi News / Bijnor / Bijnor News: गांजा तस्करी का सनसनीखेज खुलासा, शराब व्यापारी के ठिकाने से भारी मात्रा में गांजा बरामद, बार सील

ट्रेंडिंग वीडियो