छापेमारी में 181 किलो गांजा बरामद, कारोबारी फरार
शनिवार रात पुलिस ने शराब कारोबारी केशव दुबे के मकान पर छापेमारी की, जहां से लगभग 181 किलो गांजा बरामद हुआ। छापेमारी के दौरान केशव दुबे मौके से फरार हो गया। पुलिस ने एक नौकर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
केडी बीयर बार का लाइसेंस पत्नी के नाम
केशव दुबे उर्फ केडी की पत्नी के नाम चांदपुर मार्ग पर केडी बीयर बार का लाइसेंस है। पुलिस कार्रवाई के बाद आबकारी निरीक्षक हरि नारायण के नेतृत्व में टीम ने उक्त बार को सील कर दिया है। जांच प्रभारी को सौंपी गई जिम्मेदारी
मामले की जांच मंडावर थाना प्रभारी राजकुमार सरोज को सौंपी गई है। पुलिस ने सोमवार को मौके का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की है। वहीं, आबकारी विभाग ने बार को निलंबित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।