scriptUP के इस शहर पर चढ़ा भगवा रंग, विश्व हिन्दू परिषद के ऑफिस और थाने में फर्क करना मुश्किम, देखें तस्वीरें | Patrika News
बिजनोर

UP के इस शहर पर चढ़ा भगवा रंग, विश्व हिन्दू परिषद के ऑफिस और थाने में फर्क करना मुश्किम, देखें तस्वीरें

सिर चढ़कर बोल रहा है सरकारी महमका और समितियों पर भगवा का खुमार

बिजनोरDec 11, 2017 / 04:19 pm

Iftekhar

police station saffron colour
1/7
यूं तो जब से प्रदेश में प्रचण्ड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनी है, तभी से नेताओं से लेकर सरकारी अफसर तक भगवा रंग के पीछे दीवाने नजर आ रहे हैं। इसी का नतीजा है कि बिजनौर जनपद के अफजलगढ़ क्षेत्र के थाने और नजीबाबाद की मंडी समिती परिसर में भी भगवा रंग देखने को मिल रहा है।
police station saffron colour
2/7
थाने के अंदर बने एक-एक कमरे को भगवा रंग से सजा दिया गया है। थाने में आने वाले लोग भगवा रंग को देखकर चौक तो रहे हैं। साथ ही इस रंग को लेकर तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं।
police station saffron colour
3/7
ये भगवा रंग सिर्फ थानों में ही नहीं चढ़ा है। इसका असर मंडी समितियों में भी दिखाई दे रहा है । बिजनौर के नजीबाबाद की मंडी समिति को भी भगवा रंग में रंग दिया गया है।
police station saffron colour
4/7
उधर मंडी समिति की पूरी इमारत को भी भगवा रंग से रंग दिया गया है । अब हर तरफ भगवा ही भगवा नजर आ रहा है।
police station saffron colour
5/7
उधर, इस भगवा रंग को लेकर अफजलगढ़ के कोतवाल प्रेमवीर राणा कुछ भी कहने को तैयार नही है, लेकिन इससे ये जरूर जाहिर होता है की कोतवाल और मंडी समिति के सचिव पार्टी के लोगों को खुश रखना चाहते हैं।
police station saffron colour
6/7
police station saffron colour
7/7

Hindi News / Photo Gallery / Bijnor / UP के इस शहर पर चढ़ा भगवा रंग, विश्व हिन्दू परिषद के ऑफिस और थाने में फर्क करना मुश्किम, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.