scriptRajasthan Roadways: राजस्थान रोडवेज बस में कर रहे हैं सफर तो हो जाएं सावधान, अब होने वाला है ऐसा | 10 times fine will be imposed for travelling without ticket in Rajasthan Roadways | Patrika News
बीकानेर

Rajasthan Roadways: राजस्थान रोडवेज बस में कर रहे हैं सफर तो हो जाएं सावधान, अब होने वाला है ऐसा

सरकार व रोडवेज प्रबंधन के कड़ा रुख अपनाने का उद्देश्य यही है कि इससे रोडवेज के कर्मचारियों में व्याप्त भ्रष्टाचार खत्म हो और रोडवेज घाटे से भी उबर पाए।

बीकानेरDec 19, 2024 / 01:06 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan Roadways news
Bikaner News: राजस्थान रोडवेज को घाटे से उबारने के लिए नित नए जतन किए जा रहे हैं। अब रोडवेज मुख्यालय ने रोडवेज बस में बिना टिकट यात्री के पकड़े जाने पर बस चालक व परिचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ-साथ यात्री पर भी किराए का दस गुना अथवा दो हजार रुपए जुर्माना लगाने का फैसला किया है।
सरकार व रोडवेज प्रबंधन के कड़ा रुख अपनाने का उद्देश्य यही है कि इससे रोडवेज के कर्मचारियों में व्याप्त भ्रष्टाचार खत्म हो और रोडवेज घाटे से भी उबर पाए।

निरीक्षकों को दिया गया लक्ष्य

अब तक राजस्थान में रोडवेज बसों के निरीक्षण के दौरान बिना टिकट यात्रियों से अधिभार राशि वसूल नहीं की जाती थी, लेकिन अब रोडवेज ने इस पर भी सख्ती करते हुए बिना टिकट यात्रियों से राशि वसूलने का कड़ा निर्णय लिया है।
रोडवेज प्रशासन ने बसों में निरीक्षण का कार्य करने वाले अधिकारियों का भी लक्ष्य बढ़ा दिया है। अब उन्हें प्रतिमाह 36000 रुपए अधिक अधिभार राशि वसूलने का लक्ष्य दिया गया है।

बस चालक और परिचालकों के खिलाफ एक माह में बिना टिकट यात्रा के पांच या इससे अधिक प्रकरण पाए गए, तो उन्हें निलंबित किया जाएगा। साथ ही उनके खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यात्री टिकट लेकर यात्रा करें

यात्री रोडवेज बस स्टैंड से टिकट लेकर यात्रा करें, ताकि निरीक्षण के दौरान होने वाली कार्रवाई से बच सकें। अन्यथा बिना टिकट पाए जाने पर 10 गुना जुर्माना वसूल किया जाएगा। जुर्माना देने से इनकार करने पर यात्री के खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। बस में कोई परिचालक टिकट नहीं देता है, तो बस में शिकायत नंबर पर तुरंत फोन कर रोडवेज अधिकारी को सूचना दें।

Hindi News / Bikaner / Rajasthan Roadways: राजस्थान रोडवेज बस में कर रहे हैं सफर तो हो जाएं सावधान, अब होने वाला है ऐसा

ट्रेंडिंग वीडियो