3 लोगों की मौत, परिवार में मचा कोहराम
हादसे में मरने वालों की पहचान जेठू सिंह (35), मुकुंद सिंह (18) और पृथ्वी सिंह (14) के रूप में हुई है। जेठू सिंह और मुकुंद सिंह रिश्तेदार थे। सभी लोग डेली तलाई से आ रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
8 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत: सुबह हंसते-मुस्कुराते घर से कुंभ को निकले, देर रात कफन में लिपटकर लौटे
पुलिस कर रही जांच
हादसे की खबर मिलते ही पूगल पुलिस रात में ही घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल अज्ञात वाहन की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है, ताकि हादसे के जिम्मेदार वाहन का पता लगाया जा सके।
Kota News: ट्रेन से कटने पर लोको पायलट की मौत, सिर धड़ से हुआ अलग, ID से हुई शिनाख्त
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इस हृदयविदारक हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में मातम छा गया है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा, और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।