
1/5
चांदमल डढ्ढा की गणगौर का हर साल इंतजार रहता है। इस गणगौर का लाखों रुपए के सोना-चांदी और हीरे जवाहरात से श्रृंगार किया होता है।
(फोटो: नौशाद अली)

2/5
इसलिए यह दो दिनों तक पुलिस पहरे में आमजन के दर्शन के लिए रखी जाती है। इस दौरान गणगौर पूजन और नृत्य-गीत का आयोजन होता है।
(फोटो: नौशाद अली)

3/5
इस बार सोमवार को डढ्ढों का चौक में गहनों से सुसज्जित गणगौर और भाया को रखा गया।
(फोटो: नौशाद अली)

4/5
भारी-भरकम कपड़ों व आभूषणों से सजी यह गणगौर अद्वितीय है।
(फोटो: नौशाद अली)

5/5
इसे डढ्ढा के पुस्तैनी मकान के आगे पाटे पर विराजमान किया गया है। यहां हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों का पहरा है।
(फोटो: नौशाद अली)
Hindi News / Photo Gallery / Bikaner / सुरक्षा के कड़े पहरे में रहती है राजस्थान की ये गणगौर, जानें क्या है पूरा मामला