scriptचिल्ड्रन फेस्टिवल ‘आजू-गूजा’मे खिल-खिला उठा बचपन | Patrika News
बीकानेर

चिल्ड्रन फेस्टिवल ‘आजू-गूजा’मे खिल-खिला उठा बचपन

चिल्ड्रन फेस्टिवल ‘आजू-गूजा’ बच्चों को कला, क्राट और संगीत से रूबरू होने का मौका

बीकानेरFeb 24, 2025 / 10:49 am

नौशाद अली

Children's festival 'Aaju-Gooja'
1/8
Children's festival 'Aaju-Gooja'इसमें बच्चों को कला, संगीत और क्राट से रूबरू होने का अवसर मिल रहा है। बच्चों के लिए मिट्टी, चारपाई मेकिंग, रॉक बेलेंसिंग जैसी अलग तरह की एक्टिविटीज भी है। किताबों को पढ़ने की प्रवृत्ति से जुड़े रहे, इसके लिए बुक फेयर भी है। फोटो नौशाद अली
Children's festival 'Aaju-Gooja'
2/8
आजू-गूजा गीत के साथ जमकर नृत्य
दिल्ली के दीपांकर रैना के साथ बच्चों ने ‘आजू गूजा’ गीत पर जमकर नृत्य किया। जयपुर की मन्नू और श्रेया की टीम ने ड्रम सर्किल कार्यक्रम किया। दिल्ली की सुनीता कपूर ने ग्लास पेंटिंग, पेबल पेंटिंग और पेपर बेग एबॉसमेंट तथा अहमदाबाद के वृद्धि पटेल ने पोट्री-क्ले, दिल्ली की नम्रता ने डूडलिंग, भाविक ने रॉक बेलेंसिंग, सार्थक लूथरा ने ऑरिगेमी और जोधपुर के युवा दिगपाल सिंह ने गिटार पर प्रस्तुति दी। फेस्टिवल में पपेट्री, स्टोरी टेलिंग, थिएटर, चित्रकला, माइम, पॉटरी मेकिंग, ऑरिगेरी, क्लॉउन, जादूगर, बे्रन टीजर, वेंट्री लोकिस्ट, कावड बॉयोस्कोप, फोक यूजिक एवं नृत्य से जुड़े 50 से अधिक आर्टिस्ट पहुंचे हैं। फोटो नौशाद अली
Children's festival 'Aaju-Gooja'
3/8
इसमें बच्चों को कला, संगीत और क्राट से रूबरू होने का अवसर मिल रहा है। बच्चों के लिए मिट्टी, चारपाई मेकिंग, रॉक बेलेंसिंग जैसी अलग तरह की एक्टिविटीज भी है। किताबों को पढ़ने की प्रवृत्ति से जुड़े रहे, इसके लिए बुक फेयर भी है। फोटो नौशाद अली
Children's festival 'Aaju-Gooja'
4/8
ग्राउंड में बने मंच से जब बच्चों को ‘आजू-गूजा’ जिंदाबाद का उद्घोष लगाने के लिए कहा गया तो प्रत्युत्तर में कुछ ने तुतलाती जुबान से शरारतें कर आलू-भुजिया जिंदाबाद बोल दिया। यह पल हंसने-गुदगुदाने का था। ऐसा लग रहा था जैसे उनके भोलेपन, जिज्ञासा और शरारतें, मिट्टी और रंगों से खेलने की मनोभावना को आजाद कर दिया हो । बदलती जीवनशैली में जहां बच्चे घरों में बंद या स्कूल के वातानुकूलित कमरों में कैद होकर रह गए है। ऐसे में चिल्ड्रन फेस्टिवल का यह अवसर उनके लिए मानों पिंजरे में बंद पक्षी को आजाद करने जैसा था। फोटो नौशाद अली
Children's festival 'Aaju-Gooja'
5/8
बीकानेर. गीली मिट्टी को अपनी कल्पनाओं का आकार देते बच्चें।फोटो नौशाद अली
Children's festival 'Aaju-Gooja'
6/8
बीकानेर में पहली बार आयोजित दो दिवसीय चिल्ड्रन फेस्टिवल ‘आजू-गूजा’ रविवार को भी रहेगा। मोबाइल, टेबलेट, कंप्यूटर में खो रहा बचपन स्टेडियम में खिल-खिलाता नजर आया। जिला प्रशासन तथा नगर निगम की ओर से आयोजित इस अनूठे फेस्टिवल के पहले दिन का शहर के स्कूलों ने भरपूर फायदा उठाया। तेरह साल तक के बच्चों को स्कूल प्रबंधन यहां लेकर पहुंचे। फोटो नौशाद अली
Children's festival 'Aaju-Gooja'
7/8
बीकानेर जिला प्रशासन के तत्वावधान में पहली बार दो दिवसीय चिल्ड्रन फेस्टिवल ‘आजू-गूजा’ शनिवार को रेलवे ग्राउंड में शुरू हुआ। दूसरे दिन रविवार को हजारों की संख्या में पहुंचे बच्चों ने फेस्टिवल का जमकर लुत्फ उठाया। देशभर से आए मेहमानों ने बच्चों का भरपूर मनोरंजन किया। पूरे स्टेडियम को बच्चों के लिए आकर्षक तरीके से सजाया गया। फेस्टिवल में पपेट्री, स्टोरी टेलिंग, थिएटर, चित्रकला, माइम, पाॅटरी मेकिंग, ऑरिगेरी, क्लाॅउन, जादूगर, बे्रन टीजर, वेंट्री लोकिस्ट, कावड बाॅयोस्कोप, फोक म्यूजिक एवं नृत्य से जुड़े 50 से अधिक आर्टिस्ट बच्चों का मनोरंजन किया फोटो नौशाद अली
Children's festival 'Aaju-Gooja'
8/8
चिल्ड्रन फेस्टिवल ‘आजू-गूजा’ बच्चों को कला, क्राट और संगीत से रूबरू होने का मौका फोटो नौशाद अली

Hindi News / Photo Gallery / Bikaner / चिल्ड्रन फेस्टिवल ‘आजू-गूजा’मे खिल-खिला उठा बचपन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.