scriptमौत की खबर सुनकर फूट-फूटकर रोते रहे पिता, 4 भाइयों में सबसे छोटा बेटा 19 साल पहले सेना में हुआ था भर्ती | Dausa Soldier Jitendra Singh Rajput Died During Bikaner War Exercise Last Rites Will Performed In Village Today | Patrika News
बीकानेर

मौत की खबर सुनकर फूट-फूटकर रोते रहे पिता, 4 भाइयों में सबसे छोटा बेटा 19 साल पहले सेना में हुआ था भर्ती

Dausa Jawan Jitendra Singh Martyre: बीकानेर युद्धाभ्यास के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें दौसा के जवान जितेन्द्र सिंह राजपूत की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर पिता फूट-फूटकर रोते रहे। आज उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार होगा।

बीकानेरDec 19, 2024 / 08:17 am

Akshita Deora

Bikaner News: महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में तोपाभ्यास करते समय बुधवार सुबह एक टैंक में आग लगने से टैंक कमांडर व गनर की मौत हो गई। वहीं टैंक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सेना के अधिकारी हैलीकॉप्टर से चंडीगढ़ लेकर गए हैं।

संबंधित खबरें

लूणकरनसर सीओ नरेंद्र पूनिया ने बताया कि महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में इन दिनों सेना का युद्धाभ्यास चल रहा है। बुधवार सुबह अभ्यास के दौरान एक युद्धक टैंक की तोप में गोला बारूद का राउंड भरते समय टैंक में लगे चार्जर में आग लग गई। चार्जर में आग लगने से टैंक आग की चपेट में आ गया, जिससे टैंक में सवार दौसा निवासी गनर जितेंद्र सिंह व यूपी निवासी हवलदार आशुतोष मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में उड़ीसा निवासी टैंक चालक ईश्वर तालिया गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर सेना के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। महाजन थाने से एएसआइ ईश्वर सिंह पुलिस जाब्ते के साथ फायरिंग रेंज में घटना स्थल पर पहुंचे। सीओ पूनिया भी मौके पर पहुंचे। सीओ पूनिया ने बताया कि अभी तक सेना के अधिकारियों ने रिपोर्ट नहीं दी है। रिपोर्ट मिलने के बाद शवों के पोस्टमार्टम सहित आगामी कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें

कौन है IAS सुलोचना मीणा? जिसनें फर्स्ट अटेंप्ट में सेल्फ स्टडी से क्लियर कर लिया UPSC

टैंक चालक को चंडीगढ़ भेजा

पूनिया ने बताया कि यह अभ्यास रेंज के नॉर्थ कैंप में चार्ली फायरिंग स्थल में चल रहा था। गंभीर रूप से घायल टैंक चालक को सेना के अधिकारी हेलीकॉप्टर की मदद से चंडीगढ़ लेकर गए। फिलहाल घायल चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृत सेना के जवानों के शव सूरतगढ़ स्थित सेना के अस्पताल में रखवाए गए हैं।
यह भी पढ़ें

छठी में पढ़ने वाली बेटी का पेट फूलता देख घबराई मां, जांच करवाई तो निकली प्रेग्नेंट

चार भाईयों में सबसे छोटा है जितेन्द्र

हादसे के दौरान महवा थानांतर्गत गाजीपुर गांव निवासी जितेंद्र सिंह राजपूत की मौत हो गई। जितेंद्र सिंह राजपूत रेजीमेंट में सूरतगढ़ में तैनात थे। वे 2005 में फौज में भर्ती हुए थे। 2007 में रेखा से शादी हुई तथा एक बेटा और एक बेटी है। जितेंद्र चार भाइयों में सबसे छोटा है ,पिता अमरसिंह खेती-बाड़ी का काम करते हैं। जवान की पार्थिव देह आज उनके पैतृक गांव पहुंचेगी। जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Hindi News / Bikaner / मौत की खबर सुनकर फूट-फूटकर रोते रहे पिता, 4 भाइयों में सबसे छोटा बेटा 19 साल पहले सेना में हुआ था भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो