script10 फरवरी के लिए राजस्थान के शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश, 1 दिन 3 काम, असमंजस में शिक्षक | Rajasthan Education Department Big Order for 10 February 3 works in 1 day Pariksha Pe Charcha Cyber ​​Security Training Career Fair Teachers Confusion | Patrika News
बीकानेर

10 फरवरी के लिए राजस्थान के शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश, 1 दिन 3 काम, असमंजस में शिक्षक

Rajasthan Education Department Order : शिक्षा विभाग में 10 फरवरी को एक ही दिन में तीन आयोजन रखने से शिक्षक और संस्था प्रधान असमंजस में है। पीएम मोदी को सुनें या कॅरियर मेला लगाएं।

बीकानेरFeb 09, 2025 / 09:46 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Education Department Big Order for 10 February 3 works in 1 day Pariksha Pe Charcha Cyber ​​Security Training Career Fair Teachers Confusion
Rajasthan Education Department Order : शिक्षा विभाग में 10 फरवरी को एक ही दिन में तीन आयोजन रखने से शिक्षक और संस्था प्रधान असमंजस में है। शिक्षा विभाग ने 10 फरवरी को सुबह 11 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विद्यार्थियों से ऑनलाइन परीक्षा पे चर्चा संवाद का कार्यक्रम है।

10 फरवरी को ही कॅरियर मेला व साइबर सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण का आदेश

इसी दिन स्कूल शिक्षा परिषद ने कॅरियर मेला का आयोजन करने के निर्देश दे रखे है। इतना ही नहीं 10 और 11 फरवरी को सभी पीईईओ तथा उनके अधीनस्थ सभी स्कूलों के छात्रों तथा शिक्षकों को साइबर सुरक्षा के नए पहलुओं के बारे में ऑनलाइन प्रशिक्षण लेने के लिए कहा गया है।

शिक्षक परेशान, तीन काम एक ही दिन में कैसे होगा संभव

पीएम मोदी का संवाद सभी शिक्षकों तथा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को ऑनलाइन जुड़ना और देखना है। कॅरियर मेले की जिम्मेदारी भी बड़ी है। ऊपर से साइबर सुरक्षा का ऑनलाइन प्रशिक्षण भी लेना है। शिक्षक परेशान है कि तीन काम एक ही दिन में कैसे संभव है।
यह भी पढ़ें

Valentine Week : बदलते दौर में AI बना लव गुरु, युवाओं में बढ़ा एआइ जनरेटेड लेटर्स का क्रेज

तिथियों को तय करते समय अफसर देखें कोई अन्य कार्यक्रम तो नहीं

राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ अरस्तू के प्रदेशाध्यक्ष रामकृष्ण अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा विभाग के विभिन्न अनुशंसिग संगठनों में आपस में समन्वय का अभाव है। तिथियों को तय करने के दौरान अधिकारियों को यह देखना चाहिए कि इस दिन कोई और आयोजन तो नहीं है।

Hindi News / Bikaner / 10 फरवरी के लिए राजस्थान के शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश, 1 दिन 3 काम, असमंजस में शिक्षक

ट्रेंडिंग वीडियो