परीक्षा में 1545 शिक्षकों की लगाई गई ड्यूटी
वरिष्ठ शिक्षक भर्ती (संस्कृत) परीक्षा 29 दिसंबर से शुरू होगी जो तीन दिन तक चलेगी। इस
परीक्षा के लिए 56 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं और 1545 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
शिक्षक ड्यूटी से नदारद मिले तो उनके कार्रवाई तय
जिला शिक्षा अधिकारी
बीकानेर गजानंद सेवग ने बताया कि जिस शिक्षक की ड्यूटी परीक्षा के लिए लगाई गई है, उन्हें मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा किसी की ड्यूटी भी निरस्त नहीं की जाएगी। साथ ही जो शिक्षक ड्यूटी से नदारद मिले तो उनके खिलाफ सतत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। निजी स्कूलों के परीक्षा केन्द्रों में 75 प्रतिशत सरकारी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।