scriptREET Exam: रीट परीक्षा को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, एग्जाम सेंटर के लिए इनको मिलेगी वरीयता | REET exam: Government schools and colleges will get preference in making them centres | Patrika News
बीकानेर

REET Exam: रीट परीक्षा को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, एग्जाम सेंटर के लिए इनको मिलेगी वरीयता

REET Exam: रीट परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग एक्टिव मोड पर आ गया है। विभाग को पांच जनवरी तक नोडल अधिकारियों एवं परीक्षा केन्द्र निश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बीकानेरJan 04, 2025 / 09:55 am

Anil Prajapat

REET-exam

प्रतीकात्मक तस्वीर

REET Exam: बीकानेर। रीट परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग एक्टिव मोड पर आ गया है। विभाग को पांच जनवरी तक नोडल अधिकारियों एवं परीक्षा केन्द्र निश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

रीट में इस बार सरकारी विद्यालयों एवं कॉलेजों को ही परीक्षा केन्द्र बनाने में वरीयता दी जाएगी। अगर अभ्यर्थी ज्यादा हो गए, तो निजी स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाया जाएगा। परीक्षा 27 फरवरी को आयोजित होगी।
परीक्षा आयोजन का जिमा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को सौंपा गया है। परीक्षा में 15 से 20 लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने का अनुमान है।

हर परीक्षा केन्द्र पर चार सुरक्षा कर्मी होंगे तैनात

परीक्षा केन्द्रों पर नकल आदि के प्रकरण रोकने के लिए सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा। सुरक्षा के लिए प्रति केन्द्र चार सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगे। इसमें दो पुरुष और दो महिला सुरक्षा कर्मी शामिल होंगे।
साथ ही प्रश्न पत्रों को जिला कोषागार में रखा जाएगा। इसके अलावा रीट परीक्षा से जुड़ी हर गतिविधि की वीडियोग्राफी-फोटोग्राफी की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की भी योजना है।
यह भी पढ़ें

REET EXAM देने वाले अभ्यर्थियों को करना होगा ये काम, अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा

ब्लैक लिस्टेड कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं

ब्लैक लिस्टेड कर्मचारियों की नियुक्ति परीक्षा केंद्रों पर नहीं की जाएगी। ब्लैक लिस्टेड परीक्षा केंद्रों को भी इससे बाहर रखा गया है।

परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय से एक घंटा पहले पहुंचना जरूरी होगा। मोबाइल, स्मार्टवॉच, ब्लूटुथ सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की एंट्री बंद रहेगी।

Hindi News / Bikaner / REET Exam: रीट परीक्षा को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, एग्जाम सेंटर के लिए इनको मिलेगी वरीयता

ट्रेंडिंग वीडियो