Bikaner News: बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर के बल्लभ नगर क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। शुरूआती जांच मेें सामूहिक खुदकुशी का मामला लग रहा है। लेकिन पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस के मुताबिक बीकानेर शहर की वल्लभ गार्डन कालोनी में बुधवार रात एक ही घर में पति-पत्नी और उनकी 18 साल की बेटी मृत हालत में मिली। युवक का शव कमरे में मिला, जबकि मां-बेटी के शव हॉल में मिले। हैरान कर देने वाली बात ये है कि मकान की चारदीवारी का गेट बाहर से बंद था और घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था।
बदबू आने पर पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस
पुलिस के मुताबिक वल्लभ गार्डन डी सेक्टर के मकान नंबर 121 से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस बुलाई। जब पुलिस घर के अंदर दाखिल हुई तो दंग रह गई। घर में मकान मालिक नितिन खत्री (45), उनकी पत्नी रजनी देवी (40) एवं बेटी जेसिका (18) के शव कमरों में पड़े हुए मिले। नितिन का शव एक कमरे में तो पत्नी व बेटी का शव दूसरे कमरे में था। ऐसा मंजर देख पुलिस वाले ही नहीं आसपास के लोग भी दंग रह गए।
होली से पहले घर में नहीं हो रही थी कोई हलचल
पड़ोसियों की मानें तो घर में होली के एक-दो दिन पहले से कोई हलचल नहीं हो रही थी। लेकिन, जब बुधवार रात को बदबू आई तो हैरान हो गए। इसके बाद पुलिस रात करीब साढ़े नौ बजे घर पहुंची। शवों के पांच-सात दिन पुराने होने का अंदेशा है।
पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि नितिन खत्री की कॉलोनी में ही इलेक्ट्रिक सामान की दुकान थी। वह बिजली—पानी की फिटिंग का भी काम करता था। दुकान पर उनकी पत्नी भी बैठती थी। उनकी बेटी जेसिका कॉमर्स की स्टूडेंट थी, जिसकी खेलों में खासी रुचि थी। नितिन अपनी बेटी को खेल एकेडमी में डालना चाहता था।