किताबों व गाइड्स की मांग में गिरावट
पुस्तक विक्रेताओं और पुस्तकालय संचालकों के अनुसार, पिछले 4-5 वर्षों में गाइड, रेफरेंस बुक्स और प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित किताबों की मांग में गिरावट आई है। जहां पहले इनकी मांग 75 से 80 प्रतिशत तक होती थी, वहीं अब यह घटकर 65 से 70 प्रतिशत रह गई है। यही नहीं, नोट्स बनाने और लाइब्रेरी जाकर पढ़ाई करने की प्रवृत्ति में भी 15 से 20 प्रतिशत की कमी देखी गई है।CG News: प्राइवेट स्कूलों की बुक सेलर्स से सेटिंग! हर साल बदल देते हैं किताब, अभिभावक बोले – हमारी जेब नहीं झेल पा रही भार…
इन कारणों के चलते छात्रों का अधिक रुझान
स्मार्टफोन, लैपटॉप या पीसी चलाना आसान और सुलभ है।24 घंटे ऑनलाइन लर्निंग और टीचिंग प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध हैं।
पढ़ाई के दौरान किसी भी कठिनाई पर तुरंत समाधान मिल जाता है।
एआई सवाल को समझकर उसका स्पष्ट और सरल उत्तर देता है।
नोट्स बनाना और स्टडी मटेरियल तैयार करना बेहद आसान।
केवल डाटा का खर्च, समय और पैसे की होती है बचत।
हर विषय पर गहराई से जानकारी एक ही जगह उपलब्ध।
मॉडल आंसर, प्रैक्टिस सेट और क्विज़ से बेहतर तैयारी।
कभी भी, कहीं भी पढ़ाई की सुविधा, मोबाइल ही बना क्लासरूम।