scriptBilaspur Murder Case: 2 सगे भाइयों ने मिलकर दोस्त को उतारा मौत के घाट, पहले धारदार हथियार से किया वार फिर… गिरफ्तार | Bilaspur Murder Case: 2 real brothers arrested in Murum mine murder case | Patrika News
बिलासपुर

Bilaspur Murder Case: 2 सगे भाइयों ने मिलकर दोस्त को उतारा मौत के घाट, पहले धारदार हथियार से किया वार फिर… गिरफ्तार

Murder Case: बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में एक युवक की धारदार चाकू से हमला कर हत्या की गई है। पुलिस ने इस मामले में दो सगे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

बिलासपुरJan 04, 2025 / 11:42 am

Khyati Parihar

Bilaspur Murder Case
Bilaspur Murder Case: बिलासपुर जिले के मुरुम खदान के पास रहने वाले खगेंद्र ठाकुर उर्फ चंदवा गोलू की अटल आवास के पास गुरुवार सुबह खून से लथपथ लाश मिली थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज फॉरेंसिक एक्सपर्ट व सर्च डॉग के सहारे सरकंडा पुलिस जांच में जुटी हुई थी। आखिकार शुक्र्रवार को इस मामले की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

संबंधित खबरें

मर्ग कायम कर प्रभारी सरकंडा थाना निरी. नीलेश पांडेय ने एसीसीयू बिलासपुर, एफएसएल एवं पुलिस डॉग स्कॉड के साथ टीम तैयार कर अज्ञात आरोपी की सघनता से तलाश शुरू की। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि बुधवार रात को खगेंद्र व कमलेश देवांगन के बीच विवाद हुआ था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने कमलेश की तलाश शुरू की। पता चला कि वह फरार हो गया है।
आखिरकार आरोपी को अशोक नगर अटल आवास में घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ पर कमलेश ने बताया कि खगेंद्र उससे हमेशा बेवजह गाली-गलौज करता था जिससे उसके प्रति रंजिश थी। उसे सबक सिखाने सही मौके की तलाश में था। आखिकार बुधवार रात उसे मौका मिल ही गया।
यह भी पढ़ें

भ्रष्टाचार उजागर करने पर पत्रकार की हत्या, आरोपी सुरेश चंद्राकर निकला दीपक बैज का खास आदमी, BJP ने किया ट्वीट

सबूत मिटाने भाई का लिया सहयोग

उसे अकेले पाकर अपने पास रखे चाकू से मार कर हत्या कर दी। सबूत मिटाने चाकू व पहने हुए कपड़े, जैकेट को अपने भाई शनि देवांगन के साथ मिलकर छिपा दिया। इस पर पुलिस ने कमलेश देवांगन के साथ ही शनि देवांगन को भी गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू एवं घटना समय पहने कपड़े बरामद किया। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

आरोपियों को गिरफ्तार करने में इनका रहा योगदान

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक बीएन बनाफर, उप निरीक्षक कृष्णा साहू, एसीसीयू बिलासपुर से प्रधान आरक्षक देवमुन पुहुप, आर बोधु राम कुहार, वीरेंद्र गंधर्व, निखिल, अविनाश कश्यप, थाना सरकंडा से प्रभारी आरक्षक प्रमोद सिंह, आर विवेक राय, राकेश यादव, संजीव जांगड़े, दीपक साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur Murder Case: 2 सगे भाइयों ने मिलकर दोस्त को उतारा मौत के घाट, पहले धारदार हथियार से किया वार फिर… गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो