scriptBilaspur News: सिम्स में महिला को गलत इंजेक्शन लगाने का मामला, कलेक्टर ने डीन से 48 घंटे में मांगी रिपोर्ट | Bilaspur News: Collector seeks report from Dean within 48 hours on wrong injection given to woman in CIMS | Patrika News
बिलासपुर

Bilaspur News: सिम्स में महिला को गलत इंजेक्शन लगाने का मामला, कलेक्टर ने डीन से 48 घंटे में मांगी रिपोर्ट

CG News: बिलासपुर सिम्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कविता नाम की मरीज की जगह गिरिजा को एबॉर्शन का इंजेक्शन लगाने के मामले में कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए डीन से 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी है।

बिलासपुरMar 18, 2025 / 12:16 pm

Khyati Parihar

Bilaspur News: सिम्स में महिला को गलत इंजेक्शन लगाने का मामला, कलेक्टर ने डीन से 48 घंटे में मांगी रिपोर्ट
Bilaspur News: बिलासपुर सिम्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कविता नाम की मरीज की जगह गिरिजा को एबॉर्शन का इंजेक्शन लगाने के मामले में कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए डीन से 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी है।
इसके अलावा सीपत में 5 साल पहले बने 100 बेड अस्पताल के बिना इस्तेमाल के खण्डहर में तब्दील होने के मामले में तथ्यों की जांच के लिए 5 अधिकारियों की टीम भी गठित की है। टीम 10 दिनों में मामले की जांच कर प्रतिवेदन जिला कलेक्टर को सौंपेगी। टीएल बैठक में बिना सूचना नदारद रहने पर डिप्टी कलेक्टर अरूण खलखो को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है।
कलेक्टर ने पण्डित सुन्दरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी परिसर में 4.6 करोड़ रुपए से बने हॉस्टल के संबंध में रिपोर्ट मंगाई है। जबकि ओपन यूनिवर्सिटी होने के कारण छात्रों के ठहरने के लिए हॉस्टल निर्माण की कोई जरूरत ही नहीं थी। तीन साल से पहले यह भवन तैयार हुआ है। इनमें दरारें आ जाने के कारण यह खण्डहर में तब्दील होते जा रहा है। गृह निर्माण मण्डल के कार्यपालन अभियंता से दो दिवस में इसकी रिपोर्ट चाही गई है।

निस्तारी भूमि के निजी भूमि में बदलने की होगी जांच

निस्तारी भूमि को निजी भूमि में बदलने के मामले में कोटा राजस्व अनुविभागीय अधिकारी ने जांच शुरू कर दी है। कोटा तहसील में 507 में से 163 व्यक्तियों को नोटिस जारी किया गया है। बेलगहना में 1545 में से 862 तथा रतनपुर में 210 में से 196 का प्रकरण दर्ज कर संबंधितों को नोटिस जारी किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

बड़ा झटका! CIMS की जूनियर डॉक्टर से यौन उत्पीड़न के आरोपी को अग्रिम जमानत नहीं, जानें क्या है पूरा मामला?

कृषि विभाग के 4 एसएडीओ को नोटिस

कलेक्टर ने बैठक में एग्रीस्टेक योजना के तहत किसान पंजीयन में ढिलाई बरतने पर कलेक्टर ने जिले के सभी चारों विकासखंड के एसडीओ को शो कॉज नोटिस जारी किया है। इनमें बिल्हा एसएडीओ आरएस गौतम, तखतपुर एसएडीओ एके सत्यपाल, मस्तुरी एसएडीओ एके आहिरे एवं कोटा एसएडीओ रामावतार साहू शामिल हैं। तीन दिन में अपेक्षित प्रगति नहीं लाने पर निलंबन की कार्रवाई भी की जा सकती है।

आगजनी से निपटने किया अलर्ट

गर्मी में आगजनी की घटना होने पर इससे निपटने के लिए अग्निशमन, पुलिस एवं बिजली विभाग को सतर्क किया गया है। जंगलों में आग से निपटने वन विभाग और शहरी क्षेत्र में होम गार्ड्स, नगर निगम की दमकलों को चौबीसों घण्टा मुस्तैद रहने को कहा है। बैठक में निगम आयुक्त अमित कुमार, डीएफओ सत्यदेव शर्मा, जिपं सीईओ संदीप अग्रवाल सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur News: सिम्स में महिला को गलत इंजेक्शन लगाने का मामला, कलेक्टर ने डीन से 48 घंटे में मांगी रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो