CG News: आरोपी ने लड़की को ऐसे बनाया बंधक
कोर्ट ने आरोपी को दी गई आजीवन कारावास की सजा को 20 वर्षों के कठोर कारावास में बदल दिया। घटना 11 नवंबर 2021 की है, जब 13 वर्षीय
नाबालिग लड़की अपने घर के बाहर खेल रही थी। उसी दौरान आरोपी राजेलाल मेरावी (27) जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई ने उसका अपहरण कर लिया।
अभियोजन के अनुसार आरोपी लड़की का मुंह दुपट्टे से बांधकर उसे जबरन अपने घर ले गया और वहां दो बार दुष्कर्म किया। अगली सुबह, पीड़िता को आरोपी के घर में डरा-सहमा पाया गया। पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 342, 363, 376 आइपीसी और पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज किया गया।
सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का उल्लेख
CG News: राज्य सरकार की ओर से पैनल लायर नितांश जायसवाल ने तर्क दिया कि, पीड़िता की उम्र स्कूल के रिकॉर्ड और प्रधानाध्यापक की गवाही से स्पष्ट रूप से प्रमाणित हुई है। पीड़िता, उसकी मां और पिता की गवाही सुसंगत और पूरी तरह भरोसेमंद थी।
सुनवाई के बाद
हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के कई फैसलों का हवाला दिया, जिनमें प्रमुख रूप से स्टेट आफ पंजाब वर्सेस गुरमित सिंह (1996) और गणेशन वर्सेस स्टेट (2020) शामिल थे। इन मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि यदि पीड़िता की गवाही निष्कलंक, भरोसेमंद और स्पष्ट हो, तो उसे अन्य साक्ष्यों से पुष्ट करने की आवश्यकता नहीं होती।