scriptCG News: डीजे वाहन की टक्कर से छज्जा गिरा, एक की मौत | CG News: Balcony fell due to collision with DJ vehicle, one died | Patrika News
बिलासपुर

CG News: डीजे वाहन की टक्कर से छज्जा गिरा, एक की मौत

CG News: गली संकरी थी और वाहन में रखा डीजे का बॉक्स गाड़ी से बाहर निकला हुआ था। जिसके कारण वाहन टुकेश कैवर्त के घर के छज्जे से टकरा गया और छज्जा गिरने से उसके नीचे शोभायात्रा में नाच रहे 10 लोग घायल हो गए।

बिलासपुरApr 01, 2025 / 10:29 am

Love Sonkar

CG News: डीजे वाहन की टक्कर से छज्जा गिरा, एक की मौत
CG News: नववर्ष की शोभायात्रा के दौरान वाहन में बंधे डीजे बॉक्स की टक्कर से मकान का छज्जा गिर गया। इसमें दबकर 10 घायल हुए, उपचार के दौरान एक की मौत हो गई। थाना मस्तुरी में इस घटना के बाद गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: Thar rider beaten: Video: थार से टक्कर के बाद कार सवार डॉक्टर ने भाई के साथ मिलकर युवक को बेरहमी से पीटा, खंभे से टकराकर फोड़ दिया सिर

इस मामले में वाहन चालक और डीजे संचालक को गिरफ्तार किया गया है। भरत लाल कैवर्त ने बताया कि सुरेश और रामचरण केवट द्वारा डीजे का इस्तेमाल करते हुए एक आयोजन किया गया था।
वाहन में डीजे को तेज आवाज में बजाते हुए केंवटपारा में घुसे। गली संकरी थी और वाहन में रखा डीजे का बॉक्स गाड़ी से बाहर निकला हुआ था। जिसके कारण वाहन टुकेश कैवर्त के घर के छज्जे से टकरा गया और छज्जा गिरने से उसके नीचे शोभायात्रा में नाच रहे 10 लोग घायल हो गए। इलाज के दौरान एक घायल व्यक्ति प्रशांत केवट की मृत्यु हो गई।

Hindi News / Bilaspur / CG News: डीजे वाहन की टक्कर से छज्जा गिरा, एक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो