CG News: डॉक्टरों के अनुसार, अत्यधिक कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों सभी के लिए गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकता है।
2/6
CG News: कोल्ड ड्रिंक्स में फॉस्फोरिक और कार्बोनिक एसिड से दांत की सुरक्षा पर्त इनेमल को नुकसान पहुंचता है। सेंसिटिविटी व कैविटी होती है।
3/6
CG News: ड्रिंक्स की शुगर को किडनी फिल्टर करके यूरिन के रास्ते बाहर निकालने का प्रयास करती है और शरीर में पानी का लेवल घटने लगता है।
4/6
CG News: नशीला कंपाउंड कैफीन दिमागी फंक्शन पर असर करता है। डोपामाइन का लेवल बढ़ता है जो थोड़ी देर के लिए खुशी महसूस कराता है, इसकी लत लगती है।
5/6
CG News: कैफीन के सेवन की वजह से दिल की धड़कन, ब्लड प्रेशर और मेटाबॉलिक रेट का बढ़ता है। इसमें सोडियम बेंजोएट की मात्रा भी होती है, अध्णिक सेवन से यह बच्चों के दिमाग पर बुरा असर डालता है।
6/6
CG News: डॉ. अशोक अग्रवाल, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ: कोल्ड ड्रिंक्स का बढ़ता चलन गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं को न्योता दे रहा है। इनका सेवन सीमित करें और खासकर बच्चों को इससे दूर रखें। इसकी जगह घरेलू पेय पदार्थ जैसे नींबू पानी, नारियल पानी, छांछ, आम पना और बेल का शरबत का उपयोग करें।