scriptCG News: पार्षद की दबंगई… बीच सड़क सफाई कर्मचारी की जमकर कर दी पिटाई, जानें मामला | CG News: councilor beat up sanitation worker | Patrika News
बिलासपुर

CG News: पार्षद की दबंगई… बीच सड़क सफाई कर्मचारी की जमकर कर दी पिटाई, जानें मामला

CG News: बिलासपुर जिले में एक पार्षद की दबंगई का मामले सामने आया है। जहां पार्षद ने एक सफाई कर्मचारी की बीच सड़क जमकर पिटाई कर दी। मामला थाने जा पहुंचा।

बिलासपुरMar 16, 2025 / 01:15 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: पार्षद की दबंगई... बीच सड़क सफाई कर्मचारी की जमकर कर दी पिटाई, जानें मामला
CG News: बिलासपुर से एक बार फिर पार्षद के गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। जहां बिलासपुर जिले में नगर पंचायत बोदरी के पार्षद पति और उसके साथियों ने मिलकर सफाई कर्मचारी की तबीयत से पिटाई कर दी। जिसके बाद सफाई कर्मचारी को काफी चोटें आई हैं।

CG News: पार्षद पर मारपीट का आरोप

इस घटना को देखने भारी संख्या में भीड़ जुट गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक चकरभाठा पुलिस ने बताया कि चकरभाठा वार्ड क्रमांक 7 निवासी प्रशांत वर्मा सफाई कर्मचारी है।
यह भी पढ़ें

CG election 2025: सीतापुर में कांग्रेस प्रत्याशी ने वापस लिया नाम, भाजपा के विवेक निर्विरोध बने पार्षद, मना जीत का जश्न

14 मार्च को शाम 6 बजे सत्तर खोली के पास था। वहां वार्ड क्रमांक 7 का पार्षद पति आशीष खत्री व उनके अन्य साथियों ने गाली-गलौज करते हुए प्रशांत के साथ मारपीट की। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाने थाने जाते समय पीड़ित का दोस्त सुमित चौहान, पंकज वर्मा के साथ भी मारपीट की गई। वहीं, आशीष खत्री ने भी प्रशांत व उसके साथियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई

CG News: पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। दूसरे प्रकरण में चकरभाठा वार्ड क्रमांक 8 निवासी प्रकाश मत्तानी ने अपराध दर्ज कराया है कि 14 मार्च को शाम 6.30 बजे घर से अपने बाइक से रवि के साथ नयापारा की ओर जा रहा था। रास्ते में वार्ड क्रमांक 7 सत्तर खोली चकरभाठा के पास जीत वर्मा अपने साथियों के साथ मिला। उसने मारपीट का आरोप लगाते हुए प्रकाश की पिटाई कर दी।

Hindi News / Bilaspur / CG News: पार्षद की दबंगई… बीच सड़क सफाई कर्मचारी की जमकर कर दी पिटाई, जानें मामला

ट्रेंडिंग वीडियो