scriptTrain Cancelled: यात्रियों को एक बार फिर होगी परेशानी, रेलवे ने रद्द की यह छह ट्रेनें | Passengers will face trouble once again, Railways has cancelled | Patrika News
बिलासपुर

Train Cancelled: यात्रियों को एक बार फिर होगी परेशानी, रेलवे ने रद्द की यह छह ट्रेनें

Train Cancelled: रायपुर और बिलासपुर रूट की छह ट्रेनें कई तारीखों में कैंसिल की जा रही हैं। रेलवे का यह ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक काफी लंबा चलेगा। इस दौरान ट्रेनों की आवाजाही भी काफी देरी से होगी।

बिलासपुरApr 01, 2025 / 11:02 am

Love Sonkar

Train Cancelled:यात्रियों को एक बार फिर होगी परेशानी, रेलवे ने रद्द की यह छह ट्रेनें
Train Cancelled: रेलवे मंगलवार से टिटलागढ़-लखोली और टिटलागढ़-सम्बलपुर सेक्शन में ब्लॉक लेने जा रहा है। एक महीने के इस ब्लॉक में पुल पुनर्निर्माण कार्य चलेगा।

इससे 1 अप्रैल से मई के बीच रायपुर और बिलासपुर रूट की छह ट्रेनें कई तारीखों में कैंसिल की जा रही हैं। रेलवे का यह ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक काफी लंबा चलेगा। इस दौरान ट्रेनों की आवाजाही भी काफी देरी से होगी।
यह भी पढ़ेँ: Train Cancelled List: रेल यात्रियों को बड़ा झटका! इतने दिनों तक रद्द रहेगी दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, देखें List

शादी-विवाह के सीजन में लोग सबसे अधिक आवाजाही करते हैं। ऐसे में ट्रेन कैंसिलेशन से परेशानी का सामना करना पड़ेगा, लेकिन रेल विकास के कार्य के लिए रेलवे सेक्शन में पुल निर्माण को जरूरी बताया जा रहा है।

Hindi News / Bilaspur / Train Cancelled: यात्रियों को एक बार फिर होगी परेशानी, रेलवे ने रद्द की यह छह ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो