शहीद वाटिका कोनी में 51 लक्ष्मी तरु रोपे गए
अरपा अर्पण महाअभियान व आर्ट ऑफ लिविंग बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में शहीद वाटिका, कोनी में 51 लक्ष्मी तरु पौधे रोपे गए। पौधरोपण से पहले स्वयंसेवकों ने खरपतवार हटाकर गड्ढे खोदे व सफाई की। प्लास्टिक अपशिष्ट को एकत्र कर नगर निगम के डस्टबिन में डाला गया। इस दौरान सीमा चतुर्वेदी ने प्रकृति वंदन करते हुए पर्यावरण चेतना जगाने वाला गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में जय पाठक, यश मिश्रा, एकता अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, डॉ. रवी पटेल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विधायक धर्मजीत ने कहा, आने वाली पीढ़ी को हरित भारत देने लगाएं पौधे
स्वच्छ पर्यावरण स्वस्थ्य जीवन की कुंजी है। धरती पर वृक्ष ही जीवन के आधार हैं। आप सिर्फ पौधे न लगाए बल्कि उसके संरक्षण एवं संवर्धन की भी जिमेदारी उठाएं तभी सही मायने में हम अपनी आने वाली पीढ़ी को एक हरित भारत देंगे ।
मस्तूरी में कुलपति ने किया पौधरोपण
शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय, मस्तूरी में हरित प्रदेश अभियान के तहत कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपयी एवं प्राचार्य डॉ. सुधीर शर्मा द्वारा पौधारोपण किया गया। उन्होंने पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लेते हुए विद्यार्थियों को प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनने का संदेश दिया।
प्राकृतिक कृषि मॉडल फार्म खजरी में रोपे गए 51 फलदार पौधे
आर्ट ऑफ लिविंग एवं पत्रिका द्वारा संयुक्त रूप से खजरी के प्राकृतिक कृषि मॉडल फार्म में 51 फलदार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के संयोजक यश मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष संस्था का लक्ष्य 10,000 पौधे लगाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का है।

पौधरोपण की तस्वीर शेयर करें
‘पत्रिका हरित प्रदेश’ अभियान में बच्चे, युवा, महिलाएं, वरिष्ठजन सभी पौधरोपण की तस्वीर, सेल्फी पत्रिका के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके साथ पौधरोपण स्थल, शहर, आपके नाम आदि विवरण प्रेरक मैसेज के साथ भेजें।ई-मेल: dhal.singh@in.patrika.com